सार

चंद रुपए महीने की नौकरी करने वाले गिरदावर के घर इतनी संपत्ति मिली की एसीबी की टीम की आंखें भी फटी रह गई। गिरदावर के घर से सोने के बिस्कुट, लाखों रुपए केश और करोड़ों रुपए की जमीन मिली है।

डूंगरपुर. राजस्थान में पहली बार एसीबी ने ऐसे कर्मचारी को धर दबोचा है जो करोड़पति निकला। उसे सिर्फ पच्चीस हजार रूपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन जब उसके घर पर जांच के लिए एसीबी के कर्मचारी पहुंचे तो उनकी आंखे फटी रह गई। पेशे से गिरदावर दिनेश कुमार पांचाल ने निजी भूमि का नामातंरण खोलने के लिए ये रूपए रिश्वत के तौर पर लिए थे।

घर और लॉकर्स से निकला सोना ही सोना

एसीबी अफसरों ने बताया कि निदेश कुमार पांचाल के घर और बैंक में लॉकर्स से सोना निकला है। उसके पास से अब तक करीब 75 लाख रूपए कीमत से भी ज्यादा सोना बरामद हुआ है। इसके अलावा उसके घर में अलग अलग जगहों से 41 लाख चालीस हजार से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। सोने के जो जेवर मिले हैं उनमें सोने के छह बिस्कीट मिले हैं। जो सभी सौ सौ ग्राम के हैं।

प्राइम लोकेशन पर करोड़ों की जमीन

इसके अलावा चार से पांच जगहों में प्राइम लोकेशन पर करीब पंद्राह हजार वर्गफीट जमीन मिली है। इसमें से करीब आठ हजार वर्गफीट जमीन तो नेशनल हाइवे पर स्थित है, जिसकी कीमत ही करोड़ों में हैं। डूंगरपुर इलाके में ही प्राइम लोकेशन में हाइवेज के नजदीक अलग अलग क्षेत्रों में करीब तीन बीघा और कई बिस्वा जमीन मिली है। इसकी कीमत भी करोड़ों रुपयों में है। फिलहाल सारा कैश, जेवर और जमीन के दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने

वेतन से ज्यादा रिश्वत

आपको बतादें कि जिस प्रकार से करोड़ों की संपत्ति गिरदावर के घर से निकली है। उससे साफ पता चल रहा है कि वह वेतन से अधिक रिश्वत के रूप में लेता था, यही कारण है कि वह कुछ सालों की नौकरी में ही करोड़ों का मालिक बन गया। उसे हालही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...