PACL घोटाले में ED का बड़ा एक्शन! पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर छापेमारी। घोटाले की रकम से प्रॉपर्टी में निवेश की आशंका।

जयपुर. देश के सबसे बड़े चिटफंड घोटालों में से एक PACL घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र समेत राजस्थान के अन्य जिलों में यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई।

48 हजार करोड़ की ठगी का है मामला 

सूत्रों के मुताबिक, PACL घोटाले में निवेशकों के साथ की गई लगभग 48 हजार करोड़ की ठगी के मामले में प्रताप सिंह और उनके परिजनों के खातों में रकम ट्रांसफर होने की आशंका है। यह भी कहा जा रहा है कि इस राशि का बड़ा हिस्सा प्रॉपर्टी और अन्य सेक्टरों में निवेश किया गया है। ईडी इन निवेशों की गहन जांच कर रही है। इस घोटाले की शुरुआत 2011 में हुई थी, जब जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां 2016 में न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। कोर्ट ने आदेश दिया था कि PACL की संपत्तियां नीलाम कर निवेशकों को उनकी राशि ब्याज सहित लौटाई जाए।

राजस्थान में 28 लाख लोगों ने 2850 करोड़ रुपये लगाए थे

  • SEBI के अनुसार, कंपनी की कुल संपत्तियां 1.86 लाख करोड़ रुपये की हैं, जो निवेशकों के जमा धन से कई गुना अधिक हैं। अकेले राजस्थान में 28 लाख लोगों ने इस कंपनी में 2850 करोड़ रुपये लगाए थे।
  • ईडी की कार्रवाई से संकेत मिलता है कि अब यह मामला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। आगामी दिनों में और भी बड़े खुलासे और जब्तियां हो सकती हैं।