सार
राजस्थान के जोधपुर से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक सेना के जवान और बॉक्सर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दुखद बात यह है कि अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी। परिवार सेहरा सजाने की तैयारी में जुटा, लेकिन अब वो अर्थीं बना रहे हैं।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सेना के जवान की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। सेना के अधिकारी इसे सुसाइड करना बता रहे हैं जबकि सेना के जवान के परिवार का आरोप है कि अधिकारियों के टॉर्चर करने की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है। इतना ही नहीं इस सेना के जवान की अगले महीने शादी भी होने वाली थी। जिसकी घर में तैयारियां भी चल रही थी लेकिन उसके पहले ही जवान की मौत हो गई।
जोधपुर का पदमाराम जाट सेना में जवान के अलावा एक बॉक्सर भी
दरअसल, जोधपुर का ही रहने वाला पदमाराम जाट सेना में कार्यरत था। जो एक बॉक्सर भी है। परिवार का आरोप है कि अगले महीने शादी होने के चलते पदमाराम शादी के पहले बॉक्सिंग टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहता था। इसके बावजूद भी सेना के अधिकारियों ने पदमाराम को टूर्नामेंट खेलने के लिए टॉर्चर किया। लेकिन जब पदमाराम वह टूर्नामेंट हार गया तो उसने सुसाइड कर लिया।जबकि मामले में सेना के अधिकारियों ने सफाई दी है कि जवान ने तो सुसाइड किया है।
अगले महीने सेहरा सजने वाला था...लेकिन अब अर्थी की तैयारी
वहीं मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी भी चल रही है। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वह परिजनों का कहना है कि मौत होने के दो दिन पहले ही जवान ने उनसे घर पर बातचीत भी की। दौरान उसने अपने घरवालों से शादी की तैयारियों के बारे में भी पूछा था। बरहाल जिस जवान का अगले महीने सेहरा सजने वाला था उसी का मातम मनाया जा रहा है। घटना के बाद जवान के माता-पिता तो सदमे में है ही। दूसरी तरफ जिस युवती की शादी से होनी थी वह भी बेसुध है।