सार

राजस्थान में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आटा चक्की में करंट उतरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिला और उसके दो बच्चे और ससुर भी शामिल थे। 

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां आटा पीसने वाली चक्की में करंट उतरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में चारों के शरीर पूरी तरह से झुलस गए। चारों को का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप जाएंगे। घटना से घर में कोहराम मच गया है। एक साथ चार मौतों से हर कोई स्तब्ध है।

आटा चक्की में करंट उतरने से हादसा
पुलिस ने बताया कि हादसा बाड़मेर के शिव क्षेत्र में अर्जुन सिंह के घर पर हुआ। अर्जुन सिंह अपने काम से दिल्ली गया हुआ था। घर में उसके पिता, पत्नी और दो बच्चे थे। रात को अर्जुन की पत्नी छैलू गेहूं पीसने के दौरान करंट की चपेट में आ गई। मां को करंट लगने के बाद दोनों बच्चे जसराज और प्रताप ने मां को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी मां के साथ ही मशीन से चिपक गए।

पढ़ें. बारां में लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बना रहे थे बिजली, 2 ढाबा कर्मियों की करंट लगने से मौत, 3 की हालत गंभीर

पड़ोसियों ने चक्की बंद की और सब को अस्पताल ले गए
अर्जुन के पिता हट्ठे सिंह भी अपने पोते और बहू को बचाने के लिए चक्की के पास गए लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। शोर की आवाज सुनकर जब पड़ोस के लोग उनके घर पर गए तो चारों के चारों चक्की से लिपटे हुए मिले। पड़ोसियों ने किसी तरह चक्की को बंद किया और चारों को वहां से हटाया। चारों बुरी तरह से झुलस चुके थे। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पढ़ें रायबरेली में पति-पत्नी और वो: बीवी को करंट का झटका देकर मार डाला, वो दृश्य देख बौखला गया था शख्स

लोगों ने डिस्कॉम पर लगाए ये आरोप
इस मामले में लोगों ने बिजली डिस्कों में प्रवाह का आरोप लगाते हुए कहा है कि डिस्कॉम की ओर से सिंगल फेज की लाइन के साथ तीन फेस हाईवोल्टेज लाइन एक ही पोल पर लगाई गई है। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। घरेलू कनेक्शन में कई बार हाई वोल्टेज करंट आ जाता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।