Khatu Shyamji News : खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे चार दोस्तों की कोटा में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे से पहले पेट्रोल पंप पर बिना भुगतान का मामला भी सामने आया है। एक परिवार पर तीसरी बार सड़क हादसे का कहर टूटा।

Khatu Shyamji News : राजस्थान के कोटा जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार युवाओं की जान चली गई। सभी मृतक उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों से थे और खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से निकले थे। हादसा कोटा जिले के गजनपुरा क्षेत्र में हुआ, जहां इनकी कार सामने चल रही एक पिकअप से टकरा गई।

लखनऊ से सीकर के लिए निकले थे चारों

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नमन चतुर्वेदी (26), जया शर्मा (22), अंशिका मिश्रा (25) और राहुल (30) के रूप में हुई है। चारों शुक्रवार को लखनऊ से रवाना हुए थे और झांसी होते हुए राजस्थान की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद सभी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथी युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई।

जन्मदिन का बहाना, लेकिन मौत लेकर गई खाटू के दरबार

 परिजनों के अनुसार, नमन चतुर्वेदी ने घरवालों से कहा था कि वह कानपुर में दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा है, लेकिन असल में चारों दोस्त खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे। उनकी योजना थी कि दर्शन के बाद लौटकर परिजनों को सरप्राइज देंगे, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था।

मौत का देखिए गजब का इत्तेफाक

 जया के परिवार पर तीसरी बार मौत का पहाड़ इस हादसे में सबसे अधिक चर्चा में रही जया शर्मा की कहानी, जिनके घर में यह तीसरी सड़क दुर्घटना से हुई मौत है। वर्ष 2014 में उनकी बहन सोनाली की सड़क हादसे में मौत हुई थी, फिर 2022 में भाई अभिषेक की जान सड़क दुर्घटना में गई, और अब जया भी इसी तरह दुनिया छोड़ गईं। पिता विनोद शर्मा लखनऊ में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं और हादसे के बाद से पूरे परिवार पर गहरा दुख छाया हुआ है।

पेट्रोल भराया लेकिन बिना पैसे दौड़ाई कार

हादसे से पहले बिना भुगतान कराया था पेट्रोल जानकारी के अनुसार, हादसे से पहले इनकी कार ने किशनगंज के पास एक पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। CCTV फुटेज से यह बात सामने आई है, हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या जल्दबाज़ी हादसे का कारण बनी।