सार

जयपुर में इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक पर क्लिक करने से एक लड़की के खाते से 40 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक महिला के झांसे में आकर निवेश के नाम पर अपने और अपने पिता के खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए।

जयपुर. सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों के लिए राजस्थान की यह न्यूज बड़े ही काम की खबर है। जिससे आप लाखों रुपए बचा सकते है। दरअसल, जयपुर में रहने वाली लड़की ने इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक को क्लिक किया और उसके बाद खाते से 40 लाख रुपए निकल गए। पूरी घटना के बारे में परिवार को जानकारी दी और उसके बाद पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया ।

जयपुर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक रहने वाली लड़की ने जयपुर एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवाया है । जांच कर रहे थाना अधिकारी मोतीलाल ने बताया कि पीड़ित लड़की इंस्टाग्राम यूजर है। इंस्टाग्राम पर ही उसकी पहचान एक महिला से हुई। महिला ने लड़की को बताया की कई कंपनियों में इन्वेस्ट करके हर महीने वह लाखों रुपए कमाती है । लड़की भी उसे महिला की बातों में आ गई ।

एक क्लिक करते ही लखपति लड़की आ गई सड़क पर

महिला ठग ने लड़की को एक लिंक भेजा और उसमें ₹50000 इन्वेस्ट करें । तीन दिन बाद ₹55000 करके लौटा दिए । उसके बाद लड़की ने इसी लिंक पर ₹200000 इन्वेस्ट किया जो 3 दिन बाद 224000 बन कर वापस आ गए । तीसरी बार में फिर 10 लाख रुपए इन्वेस्ट किया, लेकिन वह वापस नहीं आए । लड़की ने महिला से बात की तो उसने कहा कि हो सकता है पैसा ज्यादा हो, इन्वेस्ट करना बंद मत करो, पैसा वापस लौट आएगा ।

हम सबको अलर्ट करती है राजस्थान की यह खबर

उस महिला के कहने पर लड़की ने अपने पिता को बिना बताए उनके और अपने करीब 40 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए । यह रुपए जिन बैंक खातों में भेजे गए उन बैंक खातों की जांच अब पुलिस कर रही है । बताया जा रहा है सारा पैसा उसी दिन निकाल लिया गया है । इस बारे में सब लड़की ने अपने पिता को जानकारी दी तो घर में हंगामा मच गया । तुरंत पुलिस को सूचना दी गई । थाना अधिकारी मोतीलाल ने कहा हम उन बैंक खातों की जांच कर रहे हैं जिनमें पैसा जमा कराया गया है । जिस महिला ने यह पैसा इन्वेस्ट करवाया है ,उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।