सार
राजस्थान के गंगानगर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बड़े शोरूम में हैल्थ विभाग द्वारा छापेमारी की गई। ब्रांडेड चॉकलेट कंपनी द्वारा ऐसी कंडीशन में टॉफियां बेची जा रही थी की देखकर उनके होश ही उड़ गए।
गंगानगर (ganganagar News). चॉकलेट खाना शायद ही किसी को पसंद नही होगा। लेकिन चॉकलेट खरीदने और उसे खाने से पहले राजस्थान के गंगानगर से आई ये खबर लोगों के होश उड़ा रही है। दरअसल राजस्थान के बॉर्डर इलाके में पड़ने वाले गंगानगर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़े शोरुम पर छापा मारा तो उनके होश उड़ गए। सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड की कुछ चॉकलेट तो करीब एक साल पुरानी मिली। एक साल यानि एक्सपायरी डेट से एक साल पुरानी। इसे भी ये लोग बेच रहे थे। पुलिस की मदद से काफी सारा माल जब्त किया गया है और नष्ट कराया गया है।
गंगानगर में बड़े शोरूम में एक्सपायर्ड चॉकलेट को बेचने का लगाया गजब आइडिया
बड़े शोरूम में एक्सपायर्ड चॉकलेट को बेचने के लिए डिस्काउंट बॉक्स में और रखा गया था ताकि पूरा माल जल्द बिक जाए और बड़ी बात ये है कि माल बिक भी रहा था। दरअसल सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन नगर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया की दुकान नंबर सी.3 में राम राज्य डिपार्टमेंट स्टोर है, वहां पर सबसे ज्यादा हालात खराब मिले। चॉकलेट और पॉपर्कान को डीप फ्रीज में रखा गया था। ये करीब छह महीने तक पुराने थे। स्टोर पर चिप्स, चॉकलेटए, बिस्किट, कुरकुरे, मैगी और बच्चों के काफी सारे आइटम काफी दिनों पुराने मिले।
डिपार्टमेंट स्टोर से गंगानगर के कई इलाकों में माल सप्लाई होता
इस स्टोर पर होलसेल का भी काम होता था। स्टोर से शहर के कई इलाकों में माल सप्लाई होता था। खाने के इन सभी आइटम की कीमत करीब पांच लाख रुपए से भी ज्यादा है और इसे दो लाख रपए तक बेचा जा रहा था। करीब दो सौ किलो से ज्यादा चॉकलेट और बच्चों के अन्य आइटम नष्ट कराए गए हैं और स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन लोगों की लिस्ट भी ली गई है जो यहां से माल लेकर जाते थे।