सार
राजस्थान के पाकिस्तान से बॉर्डर साझा करने वाले गंगानगर शहर में एक बार फिर नशे की खेप भेजी। रात के अंधेरें का फायदा उठा भेजा ड्रोन लेकिन बीएसएफ ने 25 राउंड फायर किया तो वापस लौटा। सवेरे जांच की तो 10 करोड़ की हेरोइन मिली। 3 दिन में दूसरी घटना।
गंगानगर (ganganagar News). राजस्थान का गंगानगर जिला जो पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान की सरहद से सटा हुआ है। इस शहर में लगभग हर दूसरे दिन पाकिस्तान की ओर से कोई ना कोई नापाक हरकत की जाती है। पिछले कुछ समय से रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ाई जा रही हैं और इनकी मदद से पाकिस्तान हेरोइन की तस्करी कर रहा है। देर रात करीब 11:30 बजे भी गंगानगर में ड्रोन कैमरा देखा गया, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने करीब 25 से 30 राउंड फायर किए और उसे नष्ट कर दिया। लेकिन गुरुवार सुबह सवेरे वहां नजदीक ही एक पैकेट पड़ा हुआ मिला। जांच पड़ताल में सामने आया कि उसमें हेरोइन है और इसका वजन करीब 2 किलो एवं कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है।
गंगानगर में बॉर्डर इलाके में ड्रोन से भेजी करोड़ों की हेरोइन
दरअसल भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर राजस्थान के कई जिले स्थित हैं। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले शामिल है। लगभग हर कुछ दिन में बॉर्डर से कोई ना कोई खबर सामने आती रही है। 2 दिन पहले भी गंगानगर में ड्रोन कैमरा देखा गया था। जिसे बाद में बीएसएफ ने फायरिंग कर कर नष्ट कर दिया था। देर रात करीब 12:00 बजे एक बार फिर से ड्रोन ने कैलाश पोस्ट के नजदीक जीरो (0) लाइन क्रॉस कर डाली।
बीएसएफ ने 25 राउंड फायर कर गिराया ड्रोन
ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। उसकी आवाज सुनकर वहां पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तेज आवाज में ललकारा कि कहीं कोई व्यक्ति भी आसपास तो नहीं है, जब किसी तरह की कोई आवाज नहीं आई तो उसके बाद बीएसएफ ने करीब 25 से 30 राउंड फायर किए और ड्रोन को नष्ट कर दिया। उसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। गुरुवार सवेरे बॉर्डर के नजदीक गांव से बीएसएफ को एक पैकेट मिला। उसे फिलहाल जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
हेरोइन भेजने के लिए पाकिस्तान का फेवरेट बना राजस्थान का बॉर्डर एरिया
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय से सीमा के नजदीक जिलों और गांवों को निशाना बना रखा है। पाकिस्तान की ओर से हर कुछ दिन में हेरोइन के पैकेट भारतीय सीमा में फेंके जाते हैं। उन्हें बड़े तस्कर पाकिस्तान से मंगाते हैं । बाद में अधिकतर हेरोइन पंजाब भेज दी जाती है और राजस्थान में भी काम में ली जाती है। हालांकि अधिकतर माल तस्करों तक पहुंचने से पहले ही बीएसएफ पकड़ लेती है।
जानकारी हो कि 2 दिन पहले भी ड्रोन भारतीय सीमा में गंगानगर जिले में घुसा था उसके बाद उसे नष्ट किया गया था और अगले पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था कि कहीं पर कोई हेरोइन या अन्य नशा तो पाकिस्तान की ओर से नहीं फेंका गया है। हालांकि बीएसएफ को कुछ भी बरामद नहीं हो सका था।
इसे भी पढ़ें- गुरदास पुर सेक्टर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन: बीएसएफ ने फायरिंग कर भगाया, जानें किस तरफ हो गया गायब