सार

राजस्थान में पड़ोसियों से हुए छोटे से विवाद में दो महिलाओं ने जान से खत्म करने की प्लानिंग कर ली। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों महिलाओं ने घर में ही पेट्रोल बम तैयार कर लिये। हालांकि ये अच्छा हुआ कि हमला करने से पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर से हैरान करने वाली खबर आई है। यहां दो महिलाओं का पड़ोसियों से विवाद क्या हो गया। उन्होंने पड़ोसियों को जान से मारने की प्लानिंग कर ली। उन्होंने पड़ोसियों को सबक सिखाने के लिए बम से उड़ाने के लिए घर में ही पेट्रोल बम तैयार कर लिये। इन पेट्रोल बम से पड़ोसियों को खत्म करने वाले ही थे कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर महिलाओं को अरेस्ट कर लिया।

पड़ोसियों से हुआ विवाद आखिर कितना बढ़ता होगा। दोनों एक दूसरे से मारपीट करते होंगे या फिर एक दूसरे को अपशब्द कहते होंगे। लेकिन राजस्थान के गंगानगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक घर में दबिश देकर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं इनके पास से पुलिस ने 7 पेट्रोल बम और पेट्रोल बम बनाने का सामान जप्त किया है।

पड़ोसियों पर हमला करने बनाए बम

दोनों महिलाएं पेट्रोल बम अपने पड़ोस के परिवार पर हमला करने के लिए बना रही थी। यह हमला करती इससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना लगी और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में जसविंदर कौर और उषा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पेट्रोल बम सहित अन्य सामान जप्त किया है।

पड़ोसियों से हुआ था विवाद

अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि दोनों महिलाओं का पड़ोस में ही रहने वाले परिवार की किसी महिला से विवाद हुआ था। ऐसे में उस पूरे परिवार से बदला लेने के लिए इन्होंने पेट्रोल बम तैयार करना शुरू किया। आरोपी जसविंदर पर पूर्व में एक और उषा पर तीन मामले दर्ज है। सभी मामले मारपीट के ही हैं।

यह भी पढ़ें:  बदायूं में फिर बेरहम हुए दो भाई, गैंगरेप कर नाबालिग को छत से फेंका

गंभीर अपराध है पेट्रोल बम बनाना

कानूनी जानकारों की माने तो इस तरह से पेट्रोल का अवैध भंडारण करना या फिर पेट्रोल बम जैसे विस्फोटक सामान तैयार करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। बकायदा पुलिस अब इस मामले में पेट्रोलियम विस्फोट जैसे मामलों की धाराओं को जोड़कर भी इन्वेस्टिगेशन कर सकती है।

यह भी पढ़ें: 10 बम के साथ अतीक अहमद का शार्प शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी अरेस्ट