सार
राजस्थान के गंगानगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को खौफनाक मौत दे दी। जिस बेटी को इतनी दर्दनाक सजा मिली उसका गुनाह इतना की उसने RAS की तैयारी के दौरान एक लड़के के प्यार में पड़ी।
गंगानगर (Ganganagar News). राजस्थान के गंगानगर जिले में 23 साल की युवती को उसके पिता ने प्यार करने की ऐसी सजा दी कि पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पिता ने अपने बेटे की मदद से बेटी को मौत दे दी। देर रात पिता और बेटा बेटी के कमरे में गए और पिता ने उसका गला दबा दिया। पिता करीब आधे घंटे तक गले के ऊपर लकड़ी रखकर उस पर बैठा रहा और इधर बेटी छटपटाती रही और अपने पांव पटकती रही। पैर पटकने के कारण उसके पैरों में गंभीर घाव हो गए।
गंगानगर में पिता ने ही बेटी को दी खौफनाक मौत
सवेरे 6:00 बजे परिवार के अन्य लोगों ने देखा तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। इस घटना की जांच पड़ताल सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण इलाके में रहने वाले गोमा खान ने अपनी बेटी छीना बानो को जान से मार दिया। गोमा खान के 5 बच्चे हैं । जिनमें एक बेटा और चार बेटियां हैं। 60 वर्षीय गोमा खान अपने बेटे के साथ भेड़ बकरियां चराकर परिवार का पेट पालता है। कुछ बेटियों की शादी हो गई है। गोमा खान की सबसे छोटी बेटी छीना बानो थी।
RAS की तैयारी करने गई बेटी करने लगी इश्क
उसने अपने पिता से पढ़ाई करने की मांग की थी, तो पिता ने बेटी को पढ़ने के लिए आजाद छोड़ दिया था। वह आर ए एस ( Rajasthan Administrative Service) की तैयारी करने के लिए गांव से सूरतगढ़ कस्बे में स्थित कोचिंग पर जाया करती थी और वहीं पर उसकी पहचान एक युवक से हो गई थी। पिछले 1 साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस को बोला पिता- मैंने बेटी को मार क्योंकि गलत दिशा में जा रही थी
इसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही परिवार को मिली थी। गोमा खान ने अपनी बेटी को समझाया था, लेकिन वह उसी लड़के से शादी करने पर अड़ी हुई थी, जबकि उस लड़के का परिवार भी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। पिछले कुछ दिनों से इसी बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था। देर रात इस विवाद को गोमा खान ने खत्म कर दिया। रविवार सवेरे जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय गोमा खान अपने घर के नजदीक बाड़े में भेड़ बकरियों की देखभाल कर रहा था। पुलिस पहुंची तो उसने कहा मैंने मेरी बेटी को मार दिया, क्योंकि वह गलत दिशा में जा रही थी। उसने पढ़ाई करने के लिए कहा था , लेकिन वो प्यार में पड़ गई थी। जबकि यह उसकी उम्र नहीं थी।
गोमा खान ने कहा कि वह गरीब जरूर है, लेकिन परिवार पर आज तक किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा। बेटी इज्जत खराब करने की कोशिश कर रही थी, इसलिए उसकी जान ले ली। पुलिस ने गोमा खान को रविवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- अपने ही बच्चों के लिए यमराज बना पिता: 2 मासूम को कुएं में फेंका, बचकर भागी बेटी को दौड़ाया