सार
Good news for government employees : अप्रैल में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए एक और लंबा वीकेंड! 18, 19 और 20 अप्रैल को लगातार तीन दिन की छुट्टी। जयपुर, उदयपुर में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद।
जयपुर. Good news for government employees : राजस्थान में अप्रैल का महीना सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं रहा। अभी हाल ही में मिले पांच दिन के लगातार अवकाश के बाद अब एक बार फिर तीन दिन का लंबा वीकेंड आने वाला है, जिससे छुट्टियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।
जब एक साथ मिला 5 दिन का लंबा वीकेंड
10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चले लगातार अवकाश में महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, अम्बेडकर जयंती जैसे पर्वों के साथ सप्ताहांत का मेल हुआ, जिसने कर्मचारियों को एक छोटा हॉलिडे पैकेज दे दिया। इस दौरान पर्यटन स्थलों, हिल स्टेशनों और धार्मिक जगहों पर भीड़ देखी गई। स्कूलों में शनिवार को छुट्टी न होने के बावजूद कई शिक्षकों ने एक दिन का अवकाश लेकर पांच दिन का ब्रेक लिया और परिवार संग यात्रा पर निकल गए।
अब एक बार फिर छुट्टियों के दीवाने लोगों के लिए खुशखबरी
अब एक बार फिर छुट्टियों के दीवाने लोगों के लिए खुशखबरी है। आगामी 18, 19 और 20 अप्रैल को लगातार तीन दिन का वीकेंड आने वाला है। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 को शनिवार और 20 को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके चलते जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, पुष्कर जैसे लोकप्रिय स्थलों पर फिर से पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। ट्रैवल एजेंसियों और होटल कारोबारियों के मुताबिक, लोगों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कई सरकारी कर्मचारी और शिक्षक इस वीकेंड को भी ट्रिप में बदलने की तैयारी में हैं। अप्रैल का महीना साबित कर रहा है कि त्योहारों और वीकेंड्स का सही तालमेल कैसे लोगों के लिए छुट्टियों को यादगार बना सकता है।