सार

रींगस रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर सेवा शुरू! खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामान रखना हुआ अब और भी सुरक्षित और सुविधाजनक। मोबाइल से बुकिंग और आसान पेमेंट।

रींगस (राजस्थान). सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने डिजिटल लॉकर सेवा शुरू की है। यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करने आते हैं और अपना सामान सुरक्षित रखना चाहते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर, कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि डिजिटल लॉकर को यात्री आसानी से अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिजिटल लॉकर की विशेषताएं

डिजिटल लॉकर सेवा में यात्रियों को तीन प्रकार के लॉकर – मीडियम, लार्ज, और एक्स्ट्रा लार्ज – उपलब्ध कराए गए हैं। इन लॉकरों को यात्री 6 घंटे या 24 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। किराए के हिसाब से मीडियम लॉकर के लिए 6 घंटे का शुल्क 40 रुपये और 24 घंटे का 80 रुपये रखा गया है। इसी प्रकार, लार्ज लॉकर के लिए 60 रुपये (6 घंटे) और 120 रुपये (24 घंटे), जबकि एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 120 रुपये (6 घंटे) और 240 रुपये (24 घंटे) का शुल्क तय किया गया है।

यह भी पढ़ें-यह लड़की खाटूश्याम बाबा की अनोखी भक्त, अद्भुत है भक्ति की कहानी

उपयोग का आसान तरीका

डिजिटल लॉकर का उपयोग बेहद सरल है। यात्री स्टेशन पर उपलब्ध डिजिटल पैनल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करेंगे। इसके बाद ईमेल आईडी और नाम के साथ वन-टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर पैनल पर लॉकर का साइज चुनने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। भुगतान होते ही लॉकर का उपयोग शुरू किया जा सकता है।

यात्रियों को बड़ी राहत

डिजिटल लॉकर सेवा से यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा की चिंता से मुक्ति मिलेगी। यह सेवा खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी, क्योंकि अब वे अपने सामान को सुरक्षित रखकर निश्चिंत होकर यात्रा और दर्शन कर सकते हैं।

रेलवे का यह सराहनीय कदम

रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए एक आधुनिक और सुरक्षित सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी।

 

यह भी पढ़ें-khatu shyam: किस एकादशी पर खाटू में प्रकट हुआ था बाबा श्याम का मस्तक, जानें क्या है ये मान्यता?