सार

गुजरात में भारी बारिश के कारण राजस्थान में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

राजस्थान के ट्रेनों में बदलाव। गुजरात में भारी बारिश का असर राजस्थान समेत पूरे देश पर पड़ने लगा है। इसके चलते कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। कईओं को रद्द कर दिया गया है।

निम्नलिखित ट्रेनों को किया गया रद्द:

  • गाड़ी संख्या 12490 बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन: 28 अगस्त को दादर से बीकानेर जाने वाली ट्रेन अहमदाबाद से संचालित होगी। ये रेल दादर.अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12489 दादर वेस्टर्न एसएफ एक्सप्रेस, जो बीकानेर से 27 अगस्त को चली है वो अहमदाबाद तक ही संचालित है। इसका मतलब ये अहमदाबाद. दादर के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेन को किया गया है डायवर्ट

  • गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा दिनांक 27 अगस्त को लालगढ़ से प्रस्थान कर चुकी है। वो अब परिवर्तित मार्ग होकर स्वरुपगंज.मारवाड़.अजमेर.चंदेरिया.रतलाम.संत हिरदाराम नगर.खंडवा.भुसावल.अकोला की ओर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर.यशवंतपुर रेल सेवा, जो दिनांक 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान की है। वो अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़.अजमेर.चंदेरिया.रतलाम.संत हिरदाराम नगर.भुसावल.पुणे होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर.बेंगलुरु रेल सेवा जो दिनांक 27 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान की है। वो अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़.अजमेर.चंदेरिया.रतलाम.संत हिरदाराम नगर.भुसावल.दौंड होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 20476, पुणे.बीकानेर रेल सेवा जो दिनांक 27 अगस्त को पुणे से प्रस्थान की है। वो अब परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड.भेस्तान.पालधी.खंडवा.संत हिरदाराम नगर.रतलाम.चित्तौड़गढ़.चंदेरिया.अजमेर.मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 20484 ए दादर.भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27 अगस्त को दादर से प्रस्थान की है। वो अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान.पालधी.खंडवा.संत हिरदाराम नगर.रतलाम.चित्तौड़गढ़.चंदेरिया.अजमेर.मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस.श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है। वो अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान.पालधी.खंडवा.संत हिरदाराम नगर.रतलाम.चित्तौड़गढ़.चंदेरिया.अजमेर.मारवाड़ होकर संचालित होगी।

नोट: आगामी आदेशों तक ये रूट इसी तरह से डायवर्ट रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 3 वीडियो में देंखे गुजरात में बारिश का कहर: रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद-NDRF तैनात