सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ है। जहां एक ड्राइवर को ट्रक चलाते हुए नींद आ गई और ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक रेस्टोंरेंट में जा घुसा। जिसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई घायल हुए हैं।

हनुमानगढ़. ट्रक या कोई भी वाहन चलाते हुए नींद की झपकी कितने लोगों को माैत दे सकती है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी आज तड़के ऐसा ही हुआ। हाईवे पर ट्रक चला रहा ट्रक का ड्राइवर अचानक नींद में सो गया, ट्रक चलता जा रहा था। जैसे ही ड्राइवर नींद से उठा ट्रक बेकाबू हो गया और ट्रक नजदीक ही एक रेस्टोरेंट में जा घुसा ।

तब तक मदद के लिए पहुंचे-बिछ चुकी थीं लाशें

हाईवे पर बने 1 मंजिला इस रेस्टोरेंट में कुछ लोग ठहरे हुए थे । अचानक उसका कुछ हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा, जब तक मदद मिलती तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है । हादसा हनुमानगढ़ के नोहर कस्बे का है ।

ट्रक के टायरों के तले कुचले चले गए लोग

पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ के नोहर तिराहे पर हरियाणा सिरसा की ओर से एक ट्रक आ रहा था। तिराहे पर ही एक रेस्टोरेंट्स था , इस रेस्टोरेंट पर कुछ लोग चाय पानी पी रहे थे । अचानक दनदनाता हुआ ट्रक रेस्टोरेंट में जा घुसा। रेस्टोरेंट में बैठे हनुमानगढ़ के निवासी पवन कुमार और दिलबाग ट्रक के टायरों के तले कुचले चले गए।

एक झपकी आई और कई लोगों की जिंदगी करती खत्म

पवन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दिलबाग की जान अस्पताल जाते हुए चली गई। वहां पर पांच अन्य लोग बैठे थे । जिनमें रेस्टोरेंट पर चाय बनाने वाला कर्मचारी भी था । पांचो घायल हो गए। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अचानक नींद की झपकी ले बैठा और कई लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो गया । ट्रक को जप्त कर लिया गया है, चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है । उनके भी मामूली चोटे आई है । आज दोपहर में पुलिस ने दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें-15 मिनट की झपकी की कीमत 5 लाख रु.: व्यापारी की आंख खुली तो नजारा देख उड़ गए होश, माथा पकडे़ पहुंचा थाने