hanumangarh road accident : हनुमानगढ़ में संगरिया रोड पर डंपर, ट्रक और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया।
hanumangarh road accident : राजस्थानहनुमानगढ़ जिले के संगरिया रोड पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नगराना गांव के समीप एक डम्पर, बजरी से भरा ट्रक और रोडवेज बस आपस में भीड़ गए। इस भीषण टक्कर में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद हनुमानगढ़ एसपी और कई पुलिसवाले मौके पर
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती, गंभीर को किया रैफर हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। जिन यात्रियों की हालत गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरिशंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की।
आखिर किस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
ट्रैफिक बहाल घटनास्थल पर ADM उम्मेदी लाल मीणा भी पहुंचे और घायल यात्रियों की स्थिति जानी। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक और बस को क्रेन से हटवाया और सड़क को यातायात के लिए बहाल किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बजरी से भरे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही बस उसकी चपेट में आ गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
एक माह पहले भी हुआ था जानलेवा हादसा
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 14 जून को भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई थी। ऐसे में लगातार हो रहे हादसे प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
