सार

राजस्थान से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के भतीजे  हर्षदीप सिंह ने अपने दोस्तों के साथ एक लग्जरी होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। धमकी देते हुए कहा-मैं मंत्री का बेटा हूं।

 

जयपुर. सत्ता के नशे में केवल मंत्री या विधायक ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी चूर रहते हैं। जिन्हें किसी बात का डर तो रहता है नही, सामने चाहे कोई भी हो उस पर हावी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है। जहां एक मंत्री के भतीजे ने जयपुर की लग्जरी होटल में लाखों रुपए के सामान में तोड़फोड़ कर दी इतना ही नहीं मंत्री के भतीजे ने होटल में आए लोगों से भी मारपीट की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही अब होटल मालिक ने मंत्री के भतीजे और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस में नामजद मामला भी दर्ज करवा दिया।

यह कांड मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह ने किया

पूरी घटना जयपुर के वैशाली नगर में स्थित काउंटी इन होटल की है। यहां मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का भतीजा हर्षदीप सिंह खाचरियावास अपने कुछ दोस्तों के साथ आया। इसी दौरान उनकी होटल में आए हुए किसी मेहमान से कहासुनी हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद कहासुनी समाप्त हो गई और वह मेहमान अपने कमरे में चला गया। लेकिन मंत्री के भतीजे हर्षदीप ने पहले तो होटल स्टाफ से उसका नंबर मांगा जब नंबर देने से मना किया गया तो हर्षदीप और उसके दोस्तों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पहले होटल का लाखों का सामान तोड़ा फिर कर्मचारियों को पीटा

इतना ही नहीं मंत्री का बेटा होटल में बने बार पर आया जहां उसने तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मंत्री और उसके भतीजे ने होटल में मौजूद स्टाफ और अन्य आते जाते लोगों से भी मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस पूरे मामले में होटल स्टाफ का कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस भी वहां आने के बाद सब कुछ देखती रही। बजाय हर्षदीप को पकड़ने के पुलिस ने जिस मेहमान से हर्षदीप की लड़ाई हुई उसे पकड़ लिया।

धमकी देते हुए कहा-मैं मंत्री का बेटा हूं...मेरा कुछ नहीं हो सकता

वही होटल मालिक ने कहा कि हर्षदीप ने उन्हें धमकी दी कि वह करण खाचरियावास का बेटा है। ऐसे में होटल मालिक ने उसे काफी समझाया और फिर हर्षदीप अपने साथियों के साथ फरार हो गया। फिलहाल अब वैशाली नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।