Rajasthan Weather Today : राजस्थान पूरी तरह जलमग्न है। लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उदयपुर से लेकर अजमेर और माउंटआबू में इतना पानी गिर रहा है कि सड़क ही बह गई।

Heavy Rain flood Update in Rajasthan : राजस्थान में मूसलाधार बारिश जारी है। प्रदेश के 8 जिले पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। सभी नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी कर रखा है। जयपुर से लेकर उदयपुर और माउंटआबू में सुबह से ही तेज पानी गिर रहा है। इस दौरान कई सड़क मार्ग बाधित हुआ तो कहीं भरभराकर गिरे मकान की वजह से लोगों की मौत हो गई। वहीं बाढ़ और बारिश की वजह से शिक्षा विभाग ने 8 जिलों के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

राजस्थान में बारिश के 10 बड़े अपडेट

  • डीग जिले में भारी बारिश सुबह से ही हो रही है। जिले के गांव डुबोकर में रविवार देर रात एक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई और परिवार के 4 अन्य लोग घायल हैं।
  • माउंटआबू में सुबह से ही तेज पानी गिर रहा है कि मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोग घटों हाइवे पर फंसे रहे। दुपहिया और छोटी कार यानि हल्के वाहनों की इजाजत दी गई है।
  • उदयपुर में तेज बारिश की वजह से झाड़ोल नेशनल हाईवे-58 पर लैंडस्लाइड हो गया। जिसके चलते पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे। यहां भी घंटों सड़क पर वाहन फंसे रहे।
  • सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा में सोमवार को सरकारी स्कूल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे क्लास में नहीं थे।
  • जालोर जिले में भी भारी बारिश हुई। उम्मेदाबाद की जवाई नदी में दो साल में इतना पानी भर गया कि किसान रविवार को ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते नदी तक पहुंचे।
  • अजमेर जिले में भी बारिश हो रही है। जिले से कई गांव का संपर्क टूट गया है। इसी बीच सावर में लोधा का झोपड़ा गांव बारिश के कारण टापू बन गया है। इसी बीच एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
  • बाड़मेर और जैसलमेर में भी रविवार रात से ही बारिश जारी है।