Heavy Rain In Ajmer : राजस्थान के अजमेर में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर का 90 प्रतिशत इलाका डूब में आ चुका है। सड़कें तो नदी की तरह नजर आ रही हैं। आलम यह हो गया कि पूरा प्रशासन मौक पर तैनात है। फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं।
Floods in Ajmer Today : राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं अजमेर में बीते 32 घंटे में आसमान से मानो जलप्रलय उतर आया हो। शहर में रिकॉर्ड 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं। शहर के 90% से अधिक हिस्सों में पानी भर गया है। कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुस चुका है, वहीं सड़कें दरिया बन गई हैं।
अजमेर के वरुण सागर और आनासागर झील खतरे के पार
कलेक्टर लोक बंधु फील्ड में उतरकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वे लगातार बारिश से प्रभावित इलाकों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत कार्य में जुटा है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है। कैचमेंट एरिया से लगातार पानी वरुण सागर और आनासागर झील में आ रहा है। वरुण सागर झील की चादर 2.5 फीट चल रही है, जबकि आनासागर झील में 17 फीट तक पानी आ चुका है। बावजूद इसके, शहर के अधिकतर इलाकों में अभी भी जलभराव नहीं है, जो प्रशासन की सक्रियता को दर्शाता है। जहां जलभराव की गंभीर स्थिति है, वहां SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जलमग्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
अजमेर में हालात बिगड़े…बांटे जा रहे फूड पैकेट
प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर्स और फूड पैकेट वितरण की व्यवस्था भी कर दी है। शहर में रेस्क्यू और रिलीफ का कार्य तेजी से चल रहा है। सेक्टर वाइज राहत बंटवारा किया जा रहा है और हर क्षेत्र में ADM, SDM, नगर निगम और ADA की टीमें सतर्क मोड में हैं। अजमेर में ऐसी बारिश और राहत कार्य का यह दृश्य अभूतपूर्व है। हालांकि फिलहाल बारिश थमी हुई है, लेकिन प्रशासन अब भी अलर्ट पर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक और बारिश की संभावना जताई है।