Heavy Rain in Rajasthan : राजस्थान में भारी बारिश ने तबाही मचाकर रखी हुई है। जयपुर समेत कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में बाढ़ से जैसे हालात बन गए हैं। वहीं सवाई माधोपुर से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है।
Flood And Red Alert Rajasthan : राजस्थान में मॉनसून की बारिश ने इस बार जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर राज्य के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई कॉलोनियों में घरों में 4–5 फीट तक पानी भर गया है, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
सवाई माधोपुर से MP के श्योपुर का संपर्क टूटा
सबसे बड़ी समस्या सामने आई है बोदल क्षेत्र की औगाड़ पुलिया को लेकर, जो NH-552 पर स्थित थी। तेज बारिश के कारण यह पुलिया बह गई, जिससे सवाई माधोपुर से मध्य प्रदेश के श्योपुर का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। यह वही पुलिया है, जिसका एक दिन पहले ही वन मंत्री संजय शर्मा और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने निरीक्षण किया था। पुलिया की मरम्मत के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अब पुलिया के बह जाने से यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
बारिश की वजह से डूबीं ट्रेन की पटरियां
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश से पटरियां पानी में डूब गईं, जिससे कई ट्रेनों को आउटर पर रोका गया। गाड़ी संख्या 22674 को प्लेटफॉर्म पर आने में 20 मिनट लगे, वहीं 12979, 14814 और 12059 जैसी ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही।
जयपुर में मूसलाधार बारिश का कहर
जयपुर में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश ने 7:30 बजे के करीब मूसलाधार रूप ले लिया। कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात भी बाधित हुआ है। जलमहल का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और बुधवार सुबह का नज़ारा बेहद खूबसूरत लेकिन चिंता बढ़ाने वाला रहा।
कोटा से लेकर झालावाड़, चित्तौड़गढ़ तक रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर लगभग सभी जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
बारिश के कहर से 15 जिलों में स्कूलों में की छुट्टी
भारी बारिश को देखते हुए राज्य के 15 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिन और तेज बारिश होने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम अब राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय है।
