सार

राजस्थान के बारां जिले में खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। खबर फैलते ही लोगों के साथ पुलिस भी पहुंची। इस दौरान क्षेत्र के थानेदार ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जानकारी प्रोफेशनल रिपोर्टर की तरह दी जो काफी वायरल हो रही है।

जयपुर। राजस्थान के बांरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौके पर पुलिस टीम लेकर पहुंचे थानेदार की रिपोर्टिंग चर्चा का विषय बनी रही। मोबाइल फोन के वीडियो कैमरे पर थानेदार ने एक प्रोफेशनल रिपोर्टर की तरह हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

बारां में हेलीकॉप्टर क्रैश की फैली अफवाह
बांरा जिले में मौसम खराब होने के कारण कल शाम को एक हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिंग करनी पड़ गई। जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र स्थित जाला गांव के जंगलों में हेलिकॉप्टर को उतारा गया। पायलट और अन्य लोग तुंरत बाहर आ गए। हेलिकॉप्टर के जंगल में गिरने की सूचना तेजी से फैल गई। छबड़ा पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची तो सब कुछ सही पाया गया।

पढ़ें भारतीय सेना के लिए खरीदे जाएंगे हेलीकॉप्टर इक्वीपमेंट्स, LMG, लैपटॉप और टैबलेट्स, रक्षा मंत्रालय ने 78 हजार करोड़ रुपये की दी मंजूरी

थानेदार ने की हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग की लाइव रिपोर्टिंग
इस दौरान मीडिया में भी यही सूचना फैली कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। छबड़ा थाने के थानेदार के पास फोन जाने लगे। इनमें मीडिया पर्सनल के अलावा अधिकारियों के भी फोन थे। थानेदार ने सभी को रिप्लाई करने के लिए एक वीडियो बनाया। उसमें हैलिकॉप्टर की लैंडिंग के बारे में पूरी जानकारी इस तरह से दी मानो कोई प्रोफेेशनल एंकर रिपोर्ट कर रहा हो। हैलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का था और भोपाल से जयपुर आ रहा था। उसमें क्रू समेत तीन लोग सवार थे। 

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी नहीं हुई है। सभी लोग सही सलामत हैं। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर आसपास के एरिया में फैली तो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बारिश के बाद भी मौके पर भीड़ लगी हुई थी।