सार

सांवरिया सेठ मंदिर में गुप्त दान आया है। किसी भक्त ने मंदिर में ठाकुर जी के लिए करीब तीन करोड़ के सोने-चांदी की पोशाकें, हाथी घोड़े, बर्तन आदि दान किए हैं।   

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले स्थित सांवलिया सेठ के मंदिर में एक भक्त ने गुप्त दान किया है। भक्त ने मंदिर में तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा के चांदी और सोने के कपड़े, बर्तन भेंट किए हैं। मंदिर में भक्त ने ठाकुर जी को चार किलो सोने की पोशाक भेंट की है और इसके अलावा बारह किलो चांदी का डिनर सेट एवं हाथी-घोड़े भेंट किए हैं। ये गुप्त भेंट किसने चढ़ाई है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

जलझूलनी एकादशी पर भक्तों की भीड़
सांवलिया सेठ मंदिर में तीन दिन यानि 24 सितंबर से 26 सितंबर तक जलझूलनी एकादशी का बड़ा मेला भर रहा है। इन तीन दिनों में करीब सत्तर से अस्सी लाख भक्त सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि भेंटकर्ता ने सांवलिया सेठ को सोने का मुकुट, सोने की अंगी यानि सामने पहने की पोशाक, सोने के कुंडल, सोने की गदा और सोने का चक्र भेंट किया है।

पढ़ें सांवलिया सेठ मंदिर में एक माह में आया इतना चढ़ावा, सुनकर हो जाएंगे दंग

बर्तन, हाथी-घोड़े भी भेंट किए
इसके अलावा भक्त ने चांदी की बाल्टी, बर्तन और चांदी की दो गाय एवं दो हाथी भेंट किए हैं। चांदी और सोने का मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है। फिलहाल यह भेंट मंदिर प्रबंधन ने लॉकर में रख दी है। इसे विशेष आयोजनों पर ही भगवान को पहनाया जाएगा। 

दस मिनट में भेंट कर दिए थे 10 लाख रुपये
हर साल मंदिर में करीब सौ करोड़ रुपए के आसपास भेंट चढ़ाई जाती है। इसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है। साथ ही सोने चांदी के गहने भी भेंट किए जाते हैं। कुछ दिन पहले एक वायरल वीडियो में एक महिला ने दो मिनट में दस लाख रुपए सांवरियां सेठ को भेंट कर दिए थे।