सार

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राजस्थानी दंपति 13 करोड़ की दो घड़ियों के साथ पकड़े गए। कस्टम अधिकारियों को शक होने पर पूछताछ की गई तो तस्करी का मामला सामने आया।

जयपुर. देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर हम सोने की तस्करी के कई मामले सुनते हैं। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम के द्वारा राजस्थान के एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह दोनों कोई सोना नहीं बल्कि घड़ी लेकर आए थे। घड़ी की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

इस कंपनी की घड़ी के साथ पकड़े गए पति पत्नी

इनके पास जो दो घड़ी है उन दोनों की कीमत करीब 13 करोड रुपए है। इनके पास से audemers piguet royal oak और richard Mille घड़ी जप्त की है। जो ज्यादातर विदेश में अरबपति लोग पहनते है। दरअसल एयरपोर्ट पर एक महिला के हाथ में जब कस्टम के अधिकारियों ने महंगी गाड़ी देखी तो उन्होंने उससे पूछताछ की तो महिला ने कहा कि यह घड़ी उसके पति ने गिफ्ट की है। महिला ने कहा कि उसका पति दूसरी फ्लाइट से आ रहा है।

दोनों इस घड़ी को लेने के लिए दुबई गए थे

जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पहले तो दोनों कहने लगे कि घड़ी की कीमत करीब 1 हजार रुपए है। लेकिन इसके बाद उन्होंने तस्करी करना स्वीकार कर लिया। दोनों यह घड़ी लाने के लिए दुबई गए थे। फिलहाल कस्टम के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि मामले में कोई बड़े गिरोह का खुलासा होने की भी संभावना है। फिलहाल पूछताछ होने के बाद ही पूरी बात स्पष्ट होगी। आपको बता दें कि आए दिन हम तस्करी के कई मामले सुनते हैं लेकिन यह पहला ही मामला होगा जब महंगी घड़ी की तस्करी की जा रही हो।