- Home
- States
- Rajasthan
- Vayu Shakti 2024: इंडियन एयर फोर्स की ताकत देख कांपा दुश्मन, राफेल-सुखोई समेत 120 विमानों ने दिखाया दम
Vayu Shakti 2024: इंडियन एयर फोर्स की ताकत देख कांपा दुश्मन, राफेल-सुखोई समेत 120 विमानों ने दिखाया दम
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में शनिवार को इंडियन एयर फोर्स ने वायु शक्ति-2024 नाम का अभ्यास किया। इस दौरान इंडियन एयर फोर्स ने ऐसी ताकत दिखाई कि दुश्मन कांप जाए। अभ्यास में राफेल से लेकर सुखोई तक 120 विमानों ने दम दिखाया।

वायु शक्ति-2024 अभ्यास में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, तेजस, सी-17 और सी-130जे सहित 120 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया।
लड़ाकू विमानों ने जमीन और हवा में दुश्मन के नकली ठिकानों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। एक राफेल विमान ने बियॉन्ड विजुअल रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के साथ एक हवाई टारगेट पर सफलतापूर्वक हमला किया।
अभ्यास के दौरान दिखाया गया कि सी-17 हेवी-लिफ्ट विमान द्वारा किस तरह हवा से सामान गिराया जाता है।
सी-130 जे विमान ने असॉल्ट लैंडिंग की क्षमता दिखाई। विमान में गरुड़ कमांडो सवार थे।
अभ्यास के दौरान अमेरिका से खरीदे गए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने पहली बार अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया। MI-17 हेलीकॉप्टरों ने जमीनी टारगेट पर निशाना साधा गया।
चिनूक हेलीकॉप्टरों ने एम-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों को लेकर उड़ान भरी।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि अभ्यास के दौरान दो घंटे में दो वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 50 टन विस्फोटक गिराए गए।
वायुसेना ने स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) 'प्रचंड' की रात के समय हमला करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। इसके बाद रात में जगुआर और Su-30 MKI ने भारी हमला करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।