सार
राजस्थान के धौलपुर से भैंस खरीदने चार लोग मध्यप्रदेश गए थे। रात में लौटते समय अचानक वाहन असंतुलित होकर पलट गया जिसमें चारों लोगों की जान चली गई। चार भैंसों की भी मौत हो गई है।
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले से हादसे में चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। धौलपुर से मामा, भांजा और दो पड़ोसी मध्य प्रदेश गए थे। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से वे 6 भैंस खरीदकर वापस धौलपुर लौट रहे थे, लेकिन शिवपुरी में ही शनिवार को हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में चारों लोगों की मौत हो गई जबकि 6 में से चार भैंस भी मर गईं।
देर रात चारों शव राजस्थान के धौलपुर जिले पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि जिस पिकअप में भैंसों को लेकर लाया जा रहा था वह छोटी थी। जानवरों के हिलने-डुलने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलटने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी गए थे भैंस खरीदने
शिवपुरी पुलिस ने बताया कि धौलपुर से चार लोग शुक्रवार को मवेशी खरीदने के लिए यहां आए थे। यह चारों धौलपुर जिले के कसाई पाड़ा इलाके के रहने वाले थे। इनमें सन्नू, उसका भांजा समीर, पड़ोसी फरमा कुरैशी और नासिर कुरेशी शामिल थे। इन चारों को शनिवार शाम तक वापस धौलपुर लौटना था, लेकिन रास्ते में पिकअप वाहन पलटने से उनकी मौत हो गई।
पढ़ें राजस्थान में भीषण हादसा: ट्रक सवारियों से भरी जीप पर पलटा, अब तक 7 की मौत...कई सीरियस
असंतुलित होकर पलटी पिकअप
पुलिस ने बताया कि शिवपुरी इलाके से गुजरने के दौरान अचानक पिकअप असंतुलित हुई और पलट गई। पिकअप पलटने से चार भैंसों की भी जान चली गई जबकि दो भैंसे जिंदा थीं। मरने वाले तीन लोगों की उम्र 20 करीब साल है और एक व्यक्ति की उम्र 35 साल है। चारों अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते लोग थे। उन सभी की लाश देर रात उनके गांव पहुंची तो कोहराम मच गया।
धौलपुर पुलिस ने बताया कि शिवपुरी पुलिस ने यह शव धौलपुर पहुंचाए हैं। 6 में से चार भैंसों की भी जान जा चुकी है। दो अन्य भैंस जिनके पैरों में गंभीर चोट हैं और वह उठने में भी सक्षम नहीं है। उनका इलाज शिवपुरी में किया जा रहा है।