सार

चुनाव से पहले अब राजस्थान सरकार के मंत्री उदयलाल आंजना के घऱ काले धन को लेकर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। मामला सोनू सूद से जुड़ा हुआ है। 

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर इनकम टैक्स ने रेड की है। अभी 2 दिन पहले ईडी ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे थे और अब इनकम टैक्स ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यह रेड उदयपुर जिले में चल रही है। उदयपुर में न्यू फतेहपुरा स्थित चेतक इंटरप्राइजेज कार्यालय पर इनकम टैक्स विभाग की छह गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा दो गाड़ियों में पुलिस की टीम भी मौजूद है।

सहकारिता मंत्री हैं उदयलाल आंजना 
दरअसल उदयलाल आंजना राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री हैं। उनका सड़क बनाने का बहुत बड़ा कारोबार है। इसके अलावा भी उनका परिवार कई अन्य बड़े व्यापारियों से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि देश के कई राज्यों में उनके बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट चलते रहते हैं।‌ यहां तक की विदेश तक भी उनका काम है।

अभिनेता सोनू सूद के यहां छापेमारी में मिला था मंत्री से कनेक्शन
पिछले दिनों मुंबई में फिल्म अभिनेता सोनू सूद के यहां पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था।‌ इस छापे में करीब 175 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी के बारे में जानकारी इनकम टैक्स विभाग को मिली थी। इस 175 करोड़ रुपए का कनेक्शन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से होना सामने आया था।

पढ़ें करोड़पति हैं कांग्रेस के ये दोनों नेता जिनके घर ईडी ने मारा छापा, यहां देखें कितनी है संपत्ति

उदयलाल आंजना की फर्म में सोनू सूद ने किया था निवेश
इनकम टैक्स विभाग में सोनू सूद और उनके सहयोगियों पर जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव और मुंबई में छापे मारे गए थे। यह भी जानकारी सामने आई थी कि सोनू सूद ने कुछ कंपनियों में फर्जी निवेश किया था और इन कंपनियों ने उदयलाल आंजना की फर्म में निवेश किया था। यह सारा काम ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए किया गया था। इस बारे में उदयलाल आंजना तक पूछताछ की जानी थी।

अब चुनाव से पहले इनकम टैक्स ने उदयलाल आंजना के यहां छापा मारा है। आंजना फिर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों मैं शामिल हैं। वह लगभग हर चुनाव जीतते आए हैं। कांगेसियों की माने तो इस बार भी उनकी जीत निश्चित ही है।