Baran Bank Sealed: बारां में इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा अवैध निर्माण के चलते उसी दिन सीज हो गई। एक्सईएन भुवनेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई हुई, बैंक भवन मालिक पर पहले भी कई नोटिस जारी किए गए थे, लोगों को राहत और अवैध निर्माणकर्ताओं में दहशत।
Illegal Construction Rajasthan : राजस्थान के बारां जिले में नगर परिषद ने बुधवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा को सीज कर दिया। एक्सईएन भुवनेश मीणा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, जिस भवन में बैंक का उद्घाटन कुछ घंटे पहले ही हुआ था, वह तीन अलग-अलग भूखंडों पर बना हुआ था। भवन मालिक ने सभी भूखंडों की मंजूरीअलग-अलग नामों से ली थी, लेकिन बाद में एक साथ मिला कर उस पर विशाल भवन खड़ा कर दिया गया। इतना ही नहीं, भवन मालिक ने आस-पास के मकानों की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए थे, जिससे अन्य निवासियों को भारी परेशानी हो रही थी।
जयपुर से पकड़ा गया साइबर ठगी का मास्टरमाइंड, मिनटों में कर देता करोड़ों का फ्रॉड
बारां नगर परिषद ने थमा दिए थे नोटिस?
नगर परिषद ने पहले भी भवन मालिक को छह नोटिस जारी किए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार, आज एक्सईएन भुवनेश मीणा ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बैंक की बिल्डिंग को सील करवा दिया और बैंककर्मियों को बाहर निकलवा दिया गया।
बताया जा रहा है कि भवन मालिक उषा खंडेलवाल और दिनेश गुप्ता द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए यह निर्माण कराया गया था। नगर परिषद की इस सख्त कार्रवाई से शहर के अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं में भी डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने परिषद की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की सख्ती जारी रहेगी, जिससे शहर में अवैध निर्माण पर रोक लगेगी।
