Rajasthan police sub Inspector Kachnar Chaudhary : राजस्थान पुलिस की एसआई कचनार चौधरी ने लंदन एयरपोर्ट पर फलों की ऊंची कीमतों की जो सच्चाई बताई है वह चौंकाने वाली है।
Rajasthan police sub Inspector Kachnar Chaudhary : राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी इन दिनों न सिर्फ खेल मैदान में बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में हैं।अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने से पहले कचनार का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह लंदन एयरपोर्ट पर महंगे फलों की कीमतें दिखाती नजर आईं।
जानिए कहां है एक केला 120 रुपए का
इस वीडियो में कचनार ने बताया कि लंदन एयरपोर्ट पर एक केला और एक सेब की कीमत 120 रुपए प्रति फल थी। उन्होंने कहा कि पैक्ड फूड तो हर जगह उपलब्ध था, लेकिन ताजा फल मिलना मुश्किल था और अगर मिल भी रहा था तो बेहद महंगे दामों पर। यह अनुभव उन्होंने अपने तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राजस्थान से लंदन पहुंची सब इंस्पेक्टर
कचनार पहले राजस्थान से लंदन पहुंचीं, जहां से उन्हें अमेरिका की फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन लंदन से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई, जिससे उन्हें लंबे समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव रिकॉर्ड कर वीडियो के रूप में शेयर किया।
कौन हैं अमेरिका में धमाल मचाने वाली ये सब इंस्पेक्टर
कचनार चौधरी न सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट हैं, बल्कि एक प्रभावशाली सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं। एयरपोर्ट के अनुभव को उन्होंने जिस अंदाज़ में शेयर किया, वह आम यात्रियों के लिए भी relatable रहा। खासतौर पर विदेश में पहली बार यात्रा कर रहे लोगों के लिए यह वीडियो एक रियलिटी चेक की तरह है। बाद में अमेरिका पहुंचकर कचनार ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शॉटपुट थ्रो में रोमानिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। उनकी यह उपलब्धि राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
