सार
राजस्थान के माउंट आबू से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक जंगली भालू एक दुकान में घुसा और फीजर खोलकर उसमें रखा सारा दूध पी गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं जब मालिक ने इसे देखा तो वह दंग रह गए।
माउंट आबू, राजस्थान का हिल स्टेशन कहे जाने वाला माउंट आबू कस्बा अपनी खूबसूरती के लिए तो प्रसिद्ध है ही साथ ही यहां आने वाले जंगली जानवरों के लिए भी यह हिस्सा चर्चा में बना रहता है। अक्सर आबादी क्षेत्र में पैंथर घूमते हुए दिखाई देते हैं और कई बार तो भारी भरकम भालू आबादी के बीच में देखे जा सकते हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है और यह मामला इसलिए हैरान करने वाला है क्योंकि एक भालू ने दुकान में घुसकर चोरी कर ली। इस भालू का सीसीटीवी फुटेज जब अगले दिन दुकानदार ने देखा तो उसके पसीने छूट गए । उसे लग रहा था कि कोई चोर दुकान में चोरी करके ले गया है , लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए और उसमें भालू देखा तो दुकानदार दंग रह गया । यह फुटेज कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है ,लेकिन अब वायरल हो रहा है।
रिहायसी इलाके में घूमते नजर आते हैं जंगली जानवर
माउंट आबू के लोगों का कहना है कि यह हिल स्टेशन है । आसपास में हरी भरी वादियां और पहाड़ है। बहुत सी जगह जंगल को प्रशासन ने लोहे की जालियां लगाकर कर कर रखा है, लेकिन उसके बावजूद भी जंगल का काफी इलाका अभी भी खुला है । यहां सड़कों पर जंगली जानवर अक्सर दिखाई देते हैं। नीलगाय और हिरण कई बार वाहनों के सामने कूद जाते हैं।
सूने मकान में अक्सर घुस जाते हैं भालू
कई बार रात के समय सड़कों पर भालू दिखाई देते हैं, जो आने-जाने वाली गाड़ियों पर झपट्टा मारने की कोशिश करते हैं । अक्सर भालू आबादी क्षेत्र में रात के समय चोरों की तरह घुसते हैं और घरों के बाहर पड़े कचरे में खाने पीने का सामान तलासते हैं । कई बार खाली मकान में भी घुस जाते हैं और वहां पर भी सामान चोरी करते हैं।
वन विभाग को दिखाया गया भालू वाला वीडियो
हालांकि भालू का इंसानों पर हमला करने के मामले काफी कम है , लेकिन उसके बावजूद भी जंगली जानवर के द्वारा हमला करने का डर बना रहता है। यह वीडियो वन विभाग को भी दिखाया गया है । वन विभाग ने दुकान के आसपास के क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है।
वीडियो में देखिए भालू कैसे फ्रिज खोलकर पी गया दूध
पॉपकॉर्न चोरी हो गया! खोजने वाले को 1 लाख का इनाम, मालिक ने शहर भर में लगवा दिए MISSING पोस्टर