सार

200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान चुनाव के लिए आज शनिवार को भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। इसी बीच एक रोचक खबर सामने आई है। जहां बीजेपी ने बहन को और कांग्रेस ने भाई को टिकट दिया है।

 

 

जयपुर. भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा ने नागौर से कांग्रेस सांसद रहीं ज्योति मिर्धा को दिकट दिया है। उन्होनें कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी दिल्ली जाकर। तो वहीं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया है।

ज्योति मिर्धा ने कुछ दिन पहले ज्वॉइन की थी बीजेपी

ज्योति मिर्धा ने सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने उन्होनं भाजपा ज्वाइन की थी और उनके भाजपा ज्वाइन करने के बाद उनके कट्टर विरोधी आएलपी पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने उपर हमला बोला था। हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि अगर ज्योति भाजपा में नहीं जाती तो उनका भविष्य खतरे में था। अब ज्योति को नागौर से टिकट दे दिया गया है। पांच साल वे सांसद रहीं इस दौरान मीडिया में वे कम ही नजर आई।

पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके

उधर ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया गया है। विजय पाल मिर्धा फिलहाल एमएलए हैं कांग्रेस पार्टी से। उनके पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं और बड़े नेता हैं। विजयपाल मिर्धा को यहां से फिर से जीतने की उम्मीद है। उनके पिता रिछपाल भी यहीं से चुनाव लड़ते रहे हैं और एक बार हार का सामना कर चुके हैं।

विधायक भाई विजयपाल बहन को देंगे टक्कर

पिछले दिनों रिछपाल मिर्धा ने कहा था कि अगर नागौर से ज्योति और विजयपाल आमने सामने होते हैं तो वे दोनो का प्रचार करेंगे। लेकिन पहले ज्योति का प्रचार करने के लिए जांएगें। रिछपाल मिर्धा.... ज्योति मिर्धा के चाचा हैं और विजयपाल मिर्धा के पिता हैं।