सार
आज राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच है। दोनों टीम जयपुर पहुंच चुकी हैं। इस मैच के लिए जब चार से पांच चीयर लीडर्स फ्लाइट लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनको रोक लिया गया।
जयपुर. आज कोलकाता और राजस्थान का मैच है और आज मैच में राजस्थान को चीयर करने के लिए जयपुर से कोलकाता जा रही चीयर्स लीडर्स के साथ बड़ी घटना हो गई। उनको काफी समय तक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठहरना पडा और पुलिस वालों को सवालों के जवाब देने पडे। कई घंटों के बाद उन्हें फ्लाईट में जाने दिया गया। उसके बाद वे कोलकाता के लिए रवाना हो गई। चीयर लीडर्स की संख्या चार से पांच बताई जा रही हैं।
कोलकाता वर्सेस राजस्थान
दरअसल, पिछले दिनों जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मैच था। जीती हुई बाजी आखिरी बॉल पर रॉयल्स हार गया था। जयपुर के एसएमएस मैदान में खेले गए इस मैच के बाद आज कोलकाता के साथ राजस्थान का मैच है। इस मैच के लिए जब चार से पांच चीयर लीडर्स फ्लाइट लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आज सवेरे पहुंची तो उनको रोक लिया गया। सुरक्षा के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ ने उन्हें तमाम दस्तावेज दिखाने को कहा तो दस्तावेजों में कुछ कमी नजर आई। दस्तावेजों में क्या कमी थी इसका खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन चीयर लीडर्स को रोक लिया गया।
फ्लाइट लैंड हुई...लेकिन चीयर लीडर्स नहीं भर सकीं उड़ान
वे जो उड़ान लेने के लिए गई थी, वह उडान नहीं ले सकी और फ्लाइट उनके बिना ही रवाना हो गई। बाद में टीम मैनेजमेंट से जुडे हुए कुछ लोग जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सीआईएसएफ के सवालों के जवाब दिए, उन्हें कुछ दस्तावेज भी सौपें और बाद में करीब ग्यारह बजे चीयर लीडर्स को कोलकाता के लिए रवाना किया गया। उल्लेखनीय है इस इस तरह का पहला ही मामला आईपीएस में सामने आया है।