सार

दिवाली की छुट्टियों में राजस्थान घूमने का शानदार मौका! IRCTC लाया है 'राजस्थान डेजर्ट सर्किट' पैकेज, जिसमें जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का सुनहरा अवसर।

जयपुर. स्कूलों और दफ्तरों में दिवाली की छुट्टियां कल से शुरू हो जाएंगी। कई लोग इस मौके पर घूमने के लिए जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में घूमने वाले लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक टूर पैकेज लेकर आया है। जो आपके लिए बेहद खास रहेगा। यह पैकेज लेकर आप प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं।

रेलवे लाया राजस्थान डेजर्ट सर्किट प्लान

इस पैकेज का नाम राजस्थान डेजर्ट सर्किट है। जिसमें आपको जयपुर के अलावा बीकानेर जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यह पैकेज 11 नवंबर से शुरू होगा। जिसमें आपको भोपाल से फ्लाइट के जरिए राजस्थान लाया जाएगा।

6 दिन और पांच रात राजस्थान घूमने का सबसे सस्ता प्लान

6 दिन और पांच रात के इस टूर पैकेज में फ्लाइट टिकट, ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल रहेगा। यदि कोई एक्स्ट्रा सर्विस लेना चाहता है तो उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। इसमें आपको राजधानी जयपुर में आमेर सहित अन्य किले, बीकानेर में गजनेर पैलेस,लालगढ़ पैलेस, जोधपुर में मोती महल सहित अन्य पर्यटन स्थल लेकर जाया जाएगा।

इस पैकेज के लिए टूरिस्ट को चुकाने होंगे इतने रुपए

इस पैकेज को बुक करने के लिए प्रति व्यक्ति 47 हजार रुपए देने होंगे। यदि आप डबल ऑक्युपेंसी लेते हैं तो 37 और ट्रिपल ऑक्युपेंसी लेते हैं तो 36 हजार रुपए आपको चुकाने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चों की टिकट के लिए 32 हजार 900 रुपए चुकाने होंगे और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए टिकट का प्राइस 22350 रुपए रहेगा।

आईआरसीटीसी लाती है रेलवे और फ्लाइट के जरिए घूमने का प्लान

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की सहायक विंग है जो रेलवे में फूड सप्लाई जैसे अन्य काम देखते हैं। यह समय-समय पर रेलवे और फ्लाइट के जरिए लोगों को घुमाने के लिए पैकेज लेकर आती है।

 

यह भी पढ़ें-इस राज्य के कपल्स के लिए गुड न्यूज: हनीमून के लिए मिला बड़ा तोहफा