सार
जयपुर में ऐसा भीषण हादसा हुआ कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यानि घरेलू गैस लीकेज होने के आग गई और पांचों लोग नींद में जिंदा जलकर कंकाल बन गए।
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। पूरा का पूरा परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। परिवार में तीन बच्चे भी थे जिनकी उम्र तीन साल से लेकर सात साल के बीच में थी। माता पिता की भी जान चली गई। पूरा हादसा सिलेंडर का पाइप लीक होने के बाद लगी आग के कारण होना सामने आ रहा है। जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर है। जिला कलक्टर, डीसीपी, फोरेसिंक टीम समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
गैस की पाइप लीकेज हुई और लग गई आग
एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि विश्वकर्मा के जेसल्या गांव में यह हादसा हुआ है। राजेश यादव, उसकी पत्नी रूबी, बेटा दिलखुश, बेटी इशु और खुशी की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आज सवेरे नाश्ता बनाने के दौरान गैस की पाइप लीकेज हुई और उसके बाद पूरे कमरे में आग लग गई। पिता ने बच्चों और पत्नी को बचाने की कोशिश की। वह मदद के लिए चीखता - चिल्लता बाहर भी दौड़ा, लेकिन उसकी मदद कोई नहीं कर सका। जब तक दमकल पहुंची, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
बिहार से काम करने जयपुर आया था परिवार
राजेश यादव बिहार के मोतीहारी इलाके का रहने वाला था। काफी समय से जयपुर में ही रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। जिस घर में रह रहा था वह घर पिछले दिनों सुरेश शर्मा नाम के मकान मालिक से किराये पर लिया गया था।