Crime Shocks Jaipur: बगरू में मॉर्निंग वॉक पर निकले शंकर बलाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिश्तेदारी में पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव को मुर्दाघर भेजा, जांच जारी है, इलाके में दहशत का माहौल है।
Jaipur Bagru Murder Case: जयपुर के बगरू इलाके में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वाटिका सिटी में एक शख्स की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंकर बलाई के रूप में हुई है, जो रोज़ की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उसे बेहद नज़दीक से 4-5 गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
कौन था शंकर बलाई, और क्यों बना मर्डर का निशाना?
पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि शंकर बलाई का अपने ही किसी करीबी रिश्तेदार से काफी समय से विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शंकर बलाई एक साधारण जीवन जीने वाला व्यक्ति था, लेकिन उसकी किसी रिश्तेदार से पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस को शक है कि इसी पारिवारिक दुश्मनी के चलते उसकी हत्या की गई है।
हत्या की प्लानिंग या मौके का फायदा?
वारदात के तरीके और सटीक निशानेबाजी से ये आशंका जताई जा रही है कि हत्या की प्लानिंग पहले से की गई थी। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग और मोबाइल लोकेशन को खंगाला जा रहा है ताकि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान की जा सके। इलाके में लगे कैमरों में दो संदिग्ध बाइक सवार देखे गए हैं, जो वारदात के समय तेजी से भागते हुए नजर आए।
पुलिस जांच में क्या सच सामने आ पाएगा?
बगरू मर्डर केस अब केवल एक हत्या नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के लिए एक चुनौती बन चुका है। पुलिस पर दबाव है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर इस हत्या की गुत्थी सुलझाई जाए। बगरू, जयपुर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वाटिका सिटी के आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
क्या जयपुर सुरक्षित है?
इस तरह मॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति की हत्या होना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। बगरू जैसी शांत जगह में इस तरह की वारदात ने लोगों को डरा दिया है।
