Jaipur Chomu Stone Pelting Incident: जयपुर के चौमूं में मस्जिद के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई। पुलिस पर पथराव हुआ, आंसू गैस चली और कई जवान घायल हुए। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया।
Jaipur Chomu Masjid Violence News: जयपुर ग्रामीण के चौमूं इलाके में गुरुवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मस्जिद के बाहर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस पर पथराव हुआ, जवान घायल हुए और हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ीं।
मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने से कैसे बढ़ा तनाव?
प्रशासन के अनुसार, चौमूं कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को हटाया जा रहा था। यह इलाका पहले से ही संवेदनशील माना जाता है और यहां अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। तड़के करीब 3 बजे जब पुलिस टीम रेलिंग लगाने पहुंची, तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
क्या पथराव अचानक हुआ या पहले से थी तैयारी?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि पथराव इतना तेज था कि आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि मस्जिद के अंदर से भी पत्थर फेंके गए, हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस ने आंसू गैस क्यों चलाई?
जब हालात पूरी तरह बेकाबू होने लगे, तब पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, ताकि हालात दोबारा न बिगड़ें।
इंटरनेट बंद करने का फैसला क्यों लिया गया?
हिंसा और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए चौमूं क्षेत्र में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दीं। सुबह 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 7 बजे तक इंटरनेट बंद रखने का आदेश दिया गया, ताकि सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचनाएं न फैलें।
पुलिस का क्या कहना है पूरे मामले पर?
जयपुर पश्चिम के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि यह कलंदरी मस्जिद का मामला है, जहां लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। उनके अनुसार, एक पक्ष ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन कुछ लोगों ने दोबारा लोहे के एंगल लगाकर ढांचा खड़ा करने की कोशिश की। जब पुलिस ने इसे हटाया, तभी पथराव हुआ। उन्होंने साफ कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। फिलहाल चौमूं में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं।


