सार

प्रेमी-प्रेमिका अपनी पहली डेट को जिंदगीभर याद रखते हैं। क्योंकि कपल की यह पहली प्यार भी मुलाकात होती है। लेकिन राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला आया है। जहां गर्लफेंड को उसके प्रेमी ने पहली डेट पर मौत वाली थर्ड डिग्री दी।

जयपुर. पहली डेट पर लड़की के साथ लड़के ने इतनी हैवानियत की कि वह बुरी तरह डर गई। इतनी डर गई कि पुलिस के पास जाने को भी तैयार नहीं हुई। आखिर परिवार के दबाव देने पर पुलिस के पास पहुंची और अब केस दर्ज कराया है। मामला जयपुर के जवाहर नगर थाने में दर्ज किया गया है। हार्दिक नाम के लड़की की तलाश पुलिस कर रही है।

जयपुर की सबसे महंगी जगह रहती है लड़की

दर्ज केस पर पुलिस ने बताया कि 24 साल की लड़की एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करती है और जयपुर की सबसे महंगी जगह सीस्कीम में रहती है। उसकी एक महीने पहले हार्दिक से बात हुई थी और फिर दोनो में दोस्ती हो गई। 29 जुलाई को उनकी पहली डेट थी। हार्दिक को कई बार मना करने के बाद भी हार्दिक ने लड़की को अपने राजापार्क स्थित फ्लैट पर बुला ही लिया।

प्रेमी ने पहली डेट पर लड़की को इतना पीटा कि वो बेहोश हो गई

शाम चार बजे लड़की पहुंची, उसे कुछ जल्दी पहुंचना था। बाद में दो से तीन घंटे दोनो की बातचीत होती रही। शाम करीब सात बजे अचानक हार्दिक उग्र हो गया। उसने कहा देरी से आना सही नहीं है। उसने पहले तो प्रेमिका के चेहरे पर चार पांच थप्पड जड़े। उसके बाद जब लड़की ने फोन करने के लिए फोन उठाया तो उसने फोन छीनकर फेंक दिया। फिर उसकी पेट में पंद्रह बीस घूंसे जड़े। लड़की लगभग बेहोश हो गई। उसके बाद उसने गले पर पैर रखकर खड़ा रहा, बाद में पैर से गला दबाकर बैठ गया। इस बीच उसने अपने एक दोस्त को भी बुला लिया। रात ग्यारह बजे तक दोनो ने अत्याचार की सीमा पार कर डाली।

परिवार मौके पर पहुंचे और बेटी को मुश्किले से छुड़ाया

इधर लड़की के बार बार फोन नहीं उठाने पर परिवार के लोगों ने उसके साथ काम करने वाली एक अन्य लड़की को फोन किया और वहां से उनका पता चला कि बेटी राजापार्क किसी हार्दिक के पास गई है। उसके बाद वे लोग वहां पहुंचे और वहां से बेटी को छुड़ाया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। डरी सहमी युवती ने कल जवाहर नगर थाने में केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें-आखिर 2 साल की बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी?, जिसे दरिंदों ने मां के साथ जिंदा जलाकर मार डाला