सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा और लाखों लोग लाभान्वित होंगे। पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, नए सोलर प्लांट का शुभारंभ और मां वाउचर योजना जैसे कई कार्यक्रम होंगे।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मंगलवार को पूरे राजस्थान में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, सोलर प्लांट का शुभारंभ सहित कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी जिसका सीधा लाभ राजस्थान के लोगों को मिलेगा। 

राजस्थान में उत्सव

आज पीएम का जन्मदिन है और इसे पूरे देश में एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। आज प्रदेश में हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है और साथ ही लाखों लोगों को कुछ न कुछ मिल रहा है। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने मंगलवार सवेरे श्रमदान किया है और आने वाले पंद्रह दिन को सेवा पखवाड़ा घोषित किया है। 

राजस्थान के लोगों को मिलेगी ये साैगात

  •  राजस्थान में चिकित्सा विभाग के आठ हजार नए कार्मिकों को उनके जॉब लैटर दिए जा रहे हैं।
  • भारतीय जनता पार्टी ने हर ब्लॉक में आज ब्लड डोनेशन कैंप रखा है। शाम तक कई हजार यूनिट ब्लड़ जमा होगा, जिससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी। 
  • आज से राजस्थान में मां वाउचर योजना शुरू की जा रही है, जिससे महिलाओं को संबल मिलेगा।
  •  राजस्थान के 1 लाख 45 हजार गरीब लोगों का अपने मकान का सपना पीएम आवास योजना के नाम पर आज सच होगा। 
  • 30000 से ज्यादा वे लोग जिनके लिए पीएम आवासा योजना के मकान तैयार हो गए हैं, उनको गृह प्रवेश कराया जाएगा। 
  • राजस्थान में आज 608 नई योजनओं का शुभारंभ होगा, जिससे पूरे प्रदेश को फायदा होगा। 
  •  राजस्थान में दस हजार करोड़ रुपए से विकास कार्यों का लोकार्पण आज सीएम और अन्य नेता करेंगे। 
  • किसानों को दिन में बिजली मिल सके इसके लिए 600 से ज्यादा सोलर प्लांट आज से शुरू किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक