सार
जयपुर में हनीट्रैप मामले में पुलिस ने 50 लाख रुपए लूटने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चुरू जिले के रहने वाले हैं और वारदात के बाद उत्तराखंड घूमने गए थे।
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक खुलासा किया है। पुलिस ने एक मुनीम को हनीट्रैप के मामले में फंसाकर 50 लाख रुपए ऐंठने के मामले में एक महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुनीम जयपुर में विद्याधर नगर इलाके में एक ऑफिस में नौकरी करता था। जब वहां पर मालिक नहीं होता तो मुनीम अलमारी से नोटों की गड्डियां निकलता और फिर रुतबा दिखाने के लिए अपने दोस्तों और अन्य साथियों को वीडियो कॉल करता।
आरोपी शेखावाटी में चुरू जिले के रहने वाले
सोशल मीडिया पर मुनीम की पहचान एक महिला से हुई। उस महिला को अपने जाल में फंसाने के लिए वीडियो कॉल करना शुरू किया। इतना ही नहीं मुनीम महिला को नोटों के वीडियो भी भेजता। 21 जून की रात महिला ने मुनीम को नशीली कोल्ड पिलाई और फिर उसे बेहोश करके 50 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस ने अब मामले में मास्टरमाइंड प्रभाती देवी उर्फ दीप्ति और उसके प्रेमी इमरान को पकड़ा है। इनके पास से करीब 35 लाख रुपए मिल चुके हैं। इसके अलावा मामले में अभी चार आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शेखावाटी में चुरू जिले के रहने वाले हैं।
वारदात के बाद दोनों उत्तराखंड घूमने गए थे
पुलिस ने प्रभाती देवी और उसके प्रेमी इमरान को करीब 300 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर पड़ा है। वारदात के बाद दोनों उत्तराखंड घूमने के लिए चले गए। प्रभाती देवी तलाकशुदा है जो कुछ दिनों से इमरान के संपर्क में थी। वारदात के बाद इन लोगों ने पैसों को भी आपस में बांट लिया था। यह पुलिस पकड़ में इसलिए नहीं आते क्योंकि यह इंटरनेट पर वर्चुअल नंबर जनरेट करके आपस में बात करते। बता दें कि राजस्थान में लूटपाट की घटनाएँ आए दिन सामने आ रही हैं। इससे पहले भी ऐसी व वारदातें हो चुकी हैं।