सार
अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के साथ राजस्थान में भी तबाही मचाई है। हालांकि गुजरात में सुरक्षा के इंतजाम करने के चलते नुकसान कम हुआ लेकिन राजस्थान में उचित तैयारी नहीं की गई जिसके चलते तबाही के हालात बन गए है। आए दिन लोगों की जान जा रही है।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में बिपरजॉय तूफान ने गुजरात से ज्यादा कहर बरपाया है। गुजरात सरकार ने माहौल की गंभीरता समझते हुए पहले ही इंतजाम कर लिए लेकिन राजस्थान सरकार ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। बैठकें तो हुई लेकिन धरातल पर कार्रवाई नहीं हो सकी। यही कारण रहा कि तूफान के कारण अब तबाही के हालात बन गए हैं। तूफान गुजर गया है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर से शाम तक चंद घंटों में ही ग्यारह बच्चों की मौत हो गई।
बिपरजॉय तूफान के चलते राजस्थान में हुई भीषण बारिश
दरअसल तूफान के कारण राजस्थान के पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही , राजसमंद जैसे जिलों में भयंकर बारिश हुई। बारिश के बाद अब जब पानी उतरा तो बांधो, नदियों और जल के स्त्रोतों के आसपास फिसलन और कीचड़ हो गया। इसी कारण अब मौतों की संख्या बढ़ रही है। बाड़मेर जिले में स्थित एक गांव में बुधवार शाम खेत में बनी हुई एक डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनो की उम्र करीब बारह ओर तेरह साल थी। दोनो पास से गुजर रहे थे इस दौरान पैर फिसलने से दोनो पानी में गिरे और जान चली गई।
पाली, जैसलमेर और भीलवाड़ा में भी डूबने से गई जान
उसके बाद दूसरी सूचना पाली जिले से आई। पाली जिले के बाली इलाके में दो बहनों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। दोनो एक तालाब के नजदीक बकरियां चरा रही थीं। इस दौरान दोनो का पैर फिसल गया। दोनो पानी में डूब गई। परिवार को काफी देर तक इसका पता नहीं चल सका। इस घटना के बाद अगली सूचना जैसलमेर जिले से सामने आई। जैसलमेर जिले के रामगढ़ इलाके में आसातुर गांव में बीती रात करीब दस बजे शौकत, इस्माइल और राजे खान की मौत हो गई। तीनों की उम्र तेरह साल थी। तीनों पानी की डिग्गी के पास खेल रहे थे। रात एक बजे तीनों की लाशें बाहर निकाली जा सकीं।
उधर देर शाम भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना इलाके में स्थित कोठारी बांध में नहाने के दौरान पैर फिसलने से रामेश्वर भील और देवराज भील की मौत हो गई। दोनो की लाशें गुरुवार सवेरे बाहर निकाली जा सकीं। वहीं पाली और चूरू जिले में भी देर शाम डूबने से दो बच्चों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- बिपरजॉय तूफान की सबसे विचलित करने वाली खबर राजस्थान सेः जिस कच्चे घर में बचने को रुका था परिवार वहीं आई मौत