सार

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मंगलवार के दिन पेपर लीक, भ्रष्टाचार महिला और दलित विरोधी जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। BJP के महा घेराव के दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बल प्रयोग किया जिससे भगदड़ मचने से नेता भजनलाल शर्मा घायल हो गए।

जयपुर (jaipur news). जैसे-जैसे राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहे हैं , भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच में दंगल बढ़ता जा रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के नजदीक पुलिस के साथ बवाल कर लिया । पहले से ही तैयार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया , जबरन सीमा लांघ रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बलपूर्वक धकेला। उसके बावजूद भी जब वे लोग नहीं माने तो वहां पहले से तैनात किए गए वाटर कैनन से उनके ऊपर बेहद तेज स्पीड से पानी की बौछारें फेंकी गई।जिससे सारी भीड़ तितर-बितर हो गई। कुछ लोग वहां से भाग छूटे कुछ नेता और कार्यकर्ता बचे, उनको पुलिस बसों में भरकर गिरफ्तार कर ले गई। पूरा मामला राजस्थान सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर चल रहा था।

राजस्थान में भाजपा ने किया कांग्रेस के खिलाफ महाघेराव

दरअसल मंगलवार दोपहर में भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार में पेपर लीक समेत अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर महा घेराव कार्यक्रम रखा था। भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय जयपुर में जिस जगह पर स्थित है, उसके नजदीक ही सिविल लाइन फाटक है। जहां पर मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद किरोडी लाल मीणा , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई दिग्गज नेता आज इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर भाषण दिया। बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे।

बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पुलिस ने रोका रास्ता

उसके बाद यह सभी लोग सिविल लाइंस फाटक की तरफ जाने लगे, वहां पहले से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। करीब 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हजारों भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ को काबू किया और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा, लेकिन नेता और कार्यकर्ता पीएम आवास की ओर कूच करने लगे। उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लाठी-डंडों से उन्हें किनारे किया और वाटर केनन से उनके ऊपर पानी फेंका।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा हुए घायल

भगदड़ में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा घायल हो गए । उन्हें जल्दी ही s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। धरना प्रदर्शन पूरा होने के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता जिनमें सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और अन्य नेता हैं, सभी s.m.s. अस्पताल पहुंचे और भजनलाल शर्मा की कुशल क्षेम पूछी।

कांग्रेस पार्टी को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बात

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही डिलीट होने वाली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के विधायक दिखते ही नहीं है, हालात यह हो गए हैं कि विधायक दिखाओ और 1 लाख का इनाम ले जाओ। विधायक अशोक लाहोटी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के चक्कर में मत आना। सरकार के पास पैसा नहीं है। जब तक सरकार पैसा नहीं दे तब तक मोबाइल फोन मत खरीदना। अगर मोबाइल फोन खरीद लिए तो यह सरकार पैसा देने वाली नहीं है।

राजस्थान में 4 घंटों तक चला बीजेपी का प्रदर्शन

दोपहर में करीब 1:00 बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन करीब 4:00 बजे तक जारी रहा। उसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें धरना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों में भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके परिवार के खिलाफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत दी है, लेकिन उसके बावजूद भी फिलहाल सरकार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।