Jaipur News : सीबीआई ने दिल्ली PWDॉविभाग के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। जो बिल पास कराने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया है। सीबीआई ने दिल्ली, जयपुर में छापेमारी कर 1.60 करोड़ कैश और करोड़ों की संपत्ति का खुासा किया है।
Delhi PWD Engineer Arrested : सरकारी बिल पास कराने के बदले घूस मांगना एक बार फिर भारी पड़ गया। इस बार सीबीआई ने दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) को रंगे हाथों 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जैसे ही जांच एजेंसी ने दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की, वहां से करीब 1.60 करोड़ रुपये की नकदी, कीमती संपत्तियों के दस्तावेज और बैंकों में जमा मोटी रकम बरामद हुई।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट करता है जॉब
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोपी इंजीनियर की पहचान कालूराम मीणा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में कार्यरत था। वह एक ठेकेदार से लंबित बिल पास करने के एवज में 3% कमीशन मांग रहा था। बातचीत के बाद सौदा 30,000 रुपये पर तय हुआ। सीबीआई ने पूरी योजना बनाकर 28 जुलाई को जाल बिछाया और आरोपी को घूस लेते ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब सीबीआई ने आरोपी के जयपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की, तो वहां से नकदी, निवेश से जुड़े दस्तावेज, बैंकों में जमा करोड़ों की जानकारी और जमीन-जायदाद के पेपर्स बरामद हुए। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये सारी संपत्ति कहां से और कैसे अर्जित की गई।
सीबीआई ने दर्ज किया आरोपी इंजीनियर पर केस
फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीबीआई का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें दर्शाता है।
गिरफ्तारी की टाइमिंग है दिलचस्प
दिलचस्प बात यह है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब सरकारी विभागों में पारदर्शिता और डिजिटल बिलिंग की बात हो रही है। फिर भी जमीनी हकीकत यही है कि ‘बिना चढ़ावे के बिल पास नहीं होता’, इस धारणा को खत्म करना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। छोट से छोटे और बड़े से बड़े काम को कराने के लिए खुलेआम रिश्वत चल रही है।
