- Home
- States
- Rajasthan
- ये बिल्डिंग कोई होटल नहीं बल्कि सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है, 10 साल लग गए इस सरकारी महल को बनने में
ये बिल्डिंग कोई होटल नहीं बल्कि सीएम अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट है, 10 साल लग गए इस सरकारी महल को बनने में
- FB
- TW
- Linkdin
सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में बने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। यह वही सेंटर है जिसे बनाने में करीब 10 साल का समय लग गया।
अब इस सेंटर को बनने के बाद राजधानी जयपुर में होने वाले इवेंट्स और अन्य कार्यक्रमों के लिए जयपुर राइट्स को एक और नया प्लेस मिल गया है।
इस सेंटर का शुभारंभ करते हुए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा वजन है कि मैं 2030 तक राजस्थान को एक नंबर पर लेकर आऊं।
आपको बता दें कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की नींव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2013 में अपने पिछले कार्यकाल में रखी थी। यह मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।
हालांकि भाजपा सरकार आने के बाद इसका काम बंद हो गया। लेकिन वापस जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो इस पर काम शुरू किया गया।
आखिरकार 2023 में कांग्रेस सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही यह बनकर तैयार हुआ और उसका उद्घाटन भी कर दिया गया।
आपको बता दें कि इस सेंटर में इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार और मीटिंग जैसे इवेंट्स हो सकेंगे। इससे पहले राजधानी जयपुर में जेइसीसी ही ऐसे इवेंट के लिए एकमात्र डेस्टिनेशन था।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में पांच हॉल तो ऐसे हैं जिनमें एक बार में करीब 1700 लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा यहां और भी कई सुविधाएं है।
इस अंतर्राष्ट्रीय सेंटर पर ई लाइब्रेरी, रेस्टोरेंट, पार्किंग सहित ऐसी फैसिलिटी है। जो कि इस बिल्डिंग की सुविधाओं में और भी चार चांद लगाती है।
आपको बता दें कि करीब 7.50 एकड़ एरिया में बने इस सेंटर को 2 फेज में पूरा बनाया गया है। जिसकी लागत करीब 140 करोड़ रुपए थी। यह जेडीए के थ्रू बना हुआ है।