सार
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। पूर्व CM पहाड़िया के बेटे ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के रिश्तेदार भी बीजेपी में हुए शामिल। PM मोदी की नीतियां खींच लाई।
जयपुर (jaipur News). भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के लिए सोमवार बड़ा दिन है । 4 बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। इन चार नेताओं में से दो कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और दो अन्य बसपा से संबंध रखते हैं। चारों को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई । कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय जयपुर में रखा गया था। आज दोपहर में हुए इस आयोजन में पार्टी के अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
राजस्थान पूर्व CM पहाड़िया के बेटे ने थामा बीजेपी का दामन
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया ने आज भाजपा का दामन थामा । इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के रिश्तेदार बृजेंद्र सिंह शेखावत भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वहीं पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रमोहन मीणा और बसपा से ताल्लुक रखने वाले अशोक वर्मा ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के रिश्तेदार बृजेंद्र शेखावत ने ज्वाइन की भाजपा
बृजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं । उनकी नीतियां देश को आगे ले जाने का काम कर रही हैं , इसलिए वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। अगर पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देती है तो वह लेने के लिए तैयार हैं । पूर्व आईएएस ओमप्रकाश इनकम टैक्स कमिश्नर रह चुके हैं , उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के लिए काम करने वाली पार्टी है, उससे जुड़ना गौरव की बात है ।
राजस्थान कांग्रेस छोड़ कई नेता भाजपा में शामिल हुए
वही बृजेंद्र सिंह शेखावत पहले कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया समेत कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पिछले 1 महीने में यह दूसरी बार है कि अन्य कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं ।
भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की
सोमवार दोपहर में प्रदेश कार्यालय में हुए इस आयोजन के दौरान अरुण सिंह ने कहा कि लोग कांग्रेस के कुशासन से परेशान हो चुके हैं । वह प्रधानमंत्री की नीतियों और नीतियों पर चलना चाहते हैं , लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करती है। अरुण सिंह ने कहा कि माली समाज के बड़े नेता बीएस भाटी भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। उन्हें जल्द ही पार्टी में शामिल किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं।