Jaipur News : जयपुर में लव मैरिज के बाद दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे और उसके परिवार पर हमला कर दिया। शादी के दूसरे दिन हुए इस हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर. Jaipur News : खबर राजधानी जयपुर से है। जहां रामनगरिया थाना इलाके में घर में घुसकर दामाद, समधी और परिवार के अन्य लोगों से गंभीर रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और बहू के परिवार वालों को तलाश किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले ही शादी होकर दुल्हन घर आए थे और उसके परिवार ने बेटी के घर आकर ससुरावालो का यह हाल कर दिया।

लड़का-लड़की को इश्क के बाद शादी करना पड़ा महंगा

रामनगरिया पुलिस ने बताया थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने ही समाज की एक युवती के साथ लव मैरिज की है। दोनों बालिग हैं और दोनों साथ काम करते थे। इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ। लेकिन लड़की के परिवार वाले शादी को तैयार नहीं थे, तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली ।

1 मई को शादी और 2 मई को हो गया कांड

1 मई को दोनों ने शादी की और 2 मई को सवेरे दोनों दूल्हे के घर पहुंचे । दूल्हा और दुल्हन का दूल्हे के परिवार वालों ने स्वागत किया । उनको अपनी नई बहू से कोई परेशानी नहीं थी । कुछ देर बाद ही दुल्हन के पिता और भाई नए समधी के घर पहुंचे। उन्होंने बेटी को साथ चलने और शादी तोड़ने के लिए कहा , लेकिन बेटी ने साफ इनकार कर दिया ।

सुहागरात वाली नाइट दूल्हा और पिता अस्पताल में भर्ती

दुल्हन के पिता और भाई उस समय वहां से चले गए , लेकिन शाम करीब 5:00 बजे सभी लोग कुछ अन्य लोगों के साथ फिर आए । उन्होंने घर में घुसते ही मारपीट शुरू कर दी, जो भी सामने दिखा उसे डंडों से पीटा। महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं । मारपीट करने के बाद सभी वहां से फरार हो गए । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कल मुकदमा दर्ज कराया गया है ।‌पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । पीड़ित पक्ष का कहना है अगर सोमवार रात तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो वे लोग थाने का घेराव करेंगे । इस मारपीट में दूल्हे को गंभीर चोट आई है , दूल्हा और उसका पिता अस्पताल में भर्ती है।