- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में बन रहा दुनिया का 3rd सबसे बड़ा स्टेडियम: एक साथ बैठ सकेंगे 75 हजार दर्शक, इस बड़े व्यापारी के नाम से होगा
राजस्थान में बन रहा दुनिया का 3rd सबसे बड़ा स्टेडियम: एक साथ बैठ सकेंगे 75 हजार दर्शक, इस बड़े व्यापारी के नाम से होगा
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी में दिल्ली- जयपुर रोड पर चोंप में बन रहे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े मैदान का नाम तय हो चुका है। यह स्टेडियम अब अनिल अग्रवाल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। ये व्यक्ति है प्रदेश के वेदांता ग्रुप के बिजनेसमैन।
- FB
- TW
- Linkdin
देशभर में क्रिकेट के प्रति कितनी दीवानगी है कि इस अंदाजा मैच को देखने जाने वाली भीड़ को ही देखकर लगाया जा सकता है। इसी कड़ी में अब राजस्थान में क्रिकेट प्रेमियों के लिए जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।
दरअसल वेदांता ग्रुप और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच तीन सौ करोड़ रुपए का एमओयू हुआ है। मतलब कि वेदांता ग्रुप में स्टेडियम के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपए दिए हैं। अब इस स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू होगा।
हालांकि अभी पहले फेज का ही काम शुरू हुआ है। इस एमओयू के दौरान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वेदांता ग्रुप में स्टेडियम के दूसरे फेज के निर्माण के लिए भी आर्थिक मदद करेगा।
वही आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में बनने जा रहा है यह स्टेडियम अपने आप में बहुत खास होगा। इतना ही नहीं इस स्टेडियम को हाथों हाथ कई बड़े इंटरनेशनल और अन्य आयोजनों की मेजबानी भी मिल सकती है।
क्योंकि इसका कारण है इसकी क्षमता और यहां की सुविधाएं। आपको बता दें कि स्टेडियम में करीब एक साथ में 75 हजार लोग बैठ सकते हैं।
इसके अलावा स्टेडियम में कई जिम कांपलेक्स स्पोर्ट्स कंपलेक्स से लेकर अलग-अलग गेम्स के लिए अलग-अलग विंग होगी। करीब 100 से ज्यादा लोगों के यहां रुकने की बिल्डिंग मनाई जाएगी।
आपको बता दें कि स्टेडियम की लागत करीब 650 करोड़ रुपए है। दूसरे फेज में 350 करोड़ रुपए की लागत से पूरा काम होगा पुणिराम हालांकि अभी फिलहाल स्टेडियम में 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी।
इसके बाद दूसरे फेज में 35 हजार सीटें बनाने का काम होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही सवाई मानसिंह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों की भी मेजबानी करता हो लेकिन राजधानी में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि वहां एक नए स्टेडियम की जरूरत होना शुरू हो चुकी है।