सार
भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ियों के बीच आईपीएल (IPL 2008) के पहले सीजन में जो हुआ, उसे लोग आज भी याद करते हैं। जी हां, हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच स्लैपगेट कांड की यादें अब भी ताजा हैं।
Harbhajan-Sreesanth Reunite. आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 में हुए थप्पड़ कांड के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच की दूरियां काफी बढ़ गई थीं। लेकिन अब आईपीएले के 16वें सीजन में दोनों खिलाड़ी फिर से एक साथ नजर आएंगे। क्रिकेट फैंस को यह नजारा देखना बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि 15 साल पहले इन खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद आईपीएल का आज तक का सबसे बड़ा विवाद माना जाता है।
31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात बनाम चेन्नई के मुकाबले से होगा। हालांकि इस बार के टूर्नामेंट की खास बात यह है कि हरभजन सिंह और श्रीसंत दोनों फिर से जुड़ रहे हैं और दोनों पूर्व खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते नजर आएंगे। स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है और दोनों ही पूर्व खिलाड़ी कमेंट्री में एक-दूसरे के साथ होंगे। एक वीडियो अनाउंसमेंट के जरिए बताया गया है कि श्रीसंत, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ एक साथ आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री करेंगे।
क्या कहता है स्टार स्पोर्ट्स
स्टार स्पोर्ट्स के मैसेज कहता है कि हम दो प्रतिद्वंदियों यानि हरभजन सिंह और श्रीसंत को फिर से एक साथ ला रहे हैं। इनके साथ मोहम्मद कैफ शुद्ध हिंदी का तड़का लगाएंगे। इस अतुलनीय जोड़ी को ज्वाइन कीजिए और आईपीएल 2023 का लुत्फ उठाइए। फैंस को इन खिलाड़ियों की शानदार कमेंट्री तो देखने को मिलेगी ही, साथ में इनके बीच की दूरियां भी मिट जाएंगी।
क्या कहते हैं हरभजन सिंह-श्रीसंत
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टर्बनेटर हरभजन सिंह ने उस घटना के बारे में कहा कि जो भी उस वक्त हुआ, वह गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि इससे मेरे ही एक साथी खिलाड़ी को परेशानियां झेलनी पड़ी। हरभजन ने कहा कि अगर उनके वश में होता वे पुराने टाइम में जाकर इस घटना की सारी यादें डिलीट कर देते। वहीं श्रीसंत कहते हैं कि वे उस घटना को याद नहीं करना चाहते हैं। वे हमेशा मेरे सपोर्ट में रहते हैं। अब वे कमेंट्री के लिए मुझे टिप्स देते हैं।
क्या था स्लैपगेट कांड
यह घटना 2008 की है जब मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला चल रहा था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किसी बात पर श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वे मैदान में रोते हुए दिखाई दिए। यह घटना आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी घटना बन गई। तब हरभजन सिंह पर बाकी टूर्नामेंट के लिए बैन लगा दिया गया और शॉन पोलाक ने मुंबई की कप्तानी की।
यह भी पढ़ें