सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) यानि दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेट टूर्नामेंट का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन इसके पहले सीजन में जो कंट्रोवर्सी हुई उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है।

 

Slapgate In IPL. आईपीएल 2023 यानि दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेट टूर्नामेंट का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। लेकिन इसके पहले सीजन में जो कंट्रोवर्सी हुई उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है। जी हां 2008 के उद्घाटन सीजन में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की यादें आज भी दोनों क्रिकेटर्स के जेहन में कैद हैं। हालांकि घटना के 15 साल बाद दोनों खिलाड़ी अब इसे पीछे छोड़ चुके हैं और उनके बीच की दोस्ती अब- तेरे जैसा यार कहां तक पहुंच गई है।

क्या कहते हैं हरभजन सिंह

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टर्बनेटर हरभजन सिंह ने उस घटना के बारे में कहा कि जो भी उस वक्त हुआ, वह गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि इससे मेरे ही एक साथी खिलाड़ी को परेशानियां झेलनी पड़ी। पूरे क्रिकेट करियर में मेरे साथ इस तरह की घटना नहीं हुई थी लेकिन यह हो गया। हरभजन ने कहा कि अगर उनके वश में होता वे पुराने टाइम में जाकर इस घटना की सारी यादें डिलीट कर देते।

क्या कहते हैं श्रीसंत

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत कहते हैं कि वे उस घटना को याद नहीं करना चाहते हैं। मामला इतना बड़ा नहीं था लेकिन मीडिया ने इसे और बड़ा कर दिया। जहां तक भज्जी पा की बात है तो उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया में खेलने तक मेरी बड़ी मदद की है। वे हमेशा मेरे सपोर्ट में रहते हैं। अब भी वे कमेंट्री के लिए मुझे टिप्स देते हैं। मेरे और उनके संबंधों की बात करूं तो हम ऐसे हो गए हैं जैसे तेरे जैसा यार कहा।

क्या था स्लैपगेट कांड

यह घटना 2008 की है जब मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला चल रहा था। मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किसी बात पर श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वे मैदान में रोते हुए दिखाई दिए। यह घटना आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी घटना बन गई। तब हरभजन सिंह पर बाकी टूर्नामेंट के लिए बैन लगा दिया गया और शॉन पोलाक ने मुंबई की कप्तानी की।

यह भी पढ़ें

स्टीव स्मिथ की 'कैच ऑफ द सेंचुरी' स्टार्क का डबल अटैक और मार्श का तमाशा, जानें क्यों हुई सूर्या-सूर्या की गूंज- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स