सार

राजस्थान में गैंगस्टर्स और माफिया पर पहली बार बुलडोजर लेकर टूट पड़ी पुलिस। काली कमाई पर बुलडोजर चलाते हए करोड़ों की प्रॉपर्टी मिट्टी में मिला दी। जिन घरों में कार्रवाई की गई है वे सबसे बड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गें का बताया जा रहा है।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में पिछले सात दिन में पांच बड़े गैंगस्टर और माफिया पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अक्ल ठिकाने लगा दी। पुलिस ने पहली बार गैंगस्टर की काली कमाई पर बुलडोजर चला दिए। सोमवार,12 जून की सवेरे सवेरे ही बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में दो बड़े गैंगस्टर्स के मकान तोड़ दिए गए। एक का मकान पिता के नाम था और दूसरे का मकान उसके किसी रिश्तेदार के नाम था। दोनो के मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। दोनो को पहले ही खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे। उसके बाद पुलिसवाले सोमवार सवेरे बुलडोजर लेकर पहुंचे और आधा घंटा में ही काम तमाम कर दिया।

राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे का गिराया घर

दरअसज आज सवेरे सबसे पहले बीकानेर जिले में बुलडोजर चलाए गए। बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाके में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर और पचास हजार के इनामी दानाराम उर्फ दानिया के पिता के घर पर बुलडोजर चलाया गया। यह मकान काली कमाई से कुछ दिन पहले ही बनाया गया था और दानाराम के पिता के नाम था। इसे आज गिरा दिया गया। दानाराम नामी गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है। रोहित गोदारा ने कुछ दिन पहले ही एक ज्वैलर को पांच करोड़ की रंगदारी लेने के लिए धमकाया था।

हनुमानगढ़ में भी बदमाश का राजस्थान पुलिस ने गिराया घर

इसी तरह से हनुमानगढ़ जिले में भी गैंगस्टर मणि सिंह के बंगले को मिट्टी में मिला दिया गया। दोनो इनामी बदमाश हैं और फिलहाल फरार चल रहे हैं। इससे पहले शनिवार को बीकानेर जिले में ही गैंगस्टर दीपक का मकान ढहाया गया था। वहीं सात दिन पहले गंगानगर जिले में नशा माफिया उषा नाम की महिला का बंगला गिराया गया था।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि काली कमाई से बनाई गई सम्पत्ति हमारी नजर में है। इस बारे में ईडी और इनकम टैक्स को भी जानकारी दे रहे हैं। अपराध मुक्त राजस्थान बनाने की दिशा में पुलिस मिलकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर रोहित गोदारा की बिजनेसमैन को धमकी- 2 करोड़ चाहिए...नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा, मैं मर्डर कर चुका हूं