सार
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, इसी बीच राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम जी का ग्यारह दिन का मेला चल रहा है। इसी दौरान जयपुर से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जहां गंगा-जमुना की तहजीब देखी जा सकती है।
जयपुर. राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल जयपुर के नजदीक जिले सीकर में इन दिनों खाटू श्याम जी का ग्यारह दिन का मेला चल रहा है। इस मेले में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। मेले में देश भर से धार्मिक यात्राएं आ रही है।
जयपुर से भी एक धार्मिक यात्रा पैदल खाटू श्याम के लिए रवाना हुई। शहर के जौहरी बाजार ने निकलने के दौरान यात्रा थम गई। यहां पर सड़क के नजदीक मस्जिद के बाहर नमाज चल रही थी। यात्रा वालों ने खुद ही डीजे बंद कर दिए और नमाज खत्म होने का इंतजार किया। नमाज खत्म होने के बाद डीजे बजा और फिर यात्रा शुरु हुई। इसके बाद नमाजियों ने फूलों की बारिश कर दी। इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
देखिए जुमे की नमाज का वो वीडियो