सार
राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जन संघर्ष यात्रा का आगाज कर दिया है। लेकिन इस बार फिर यात्रा का जारी हुआ पोस्टर फिर से चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में कांग्रेस के नाम पर सिर्फ सोनिया गांधी की पिक्चर।
जयपुर (jaipur news). सचिन पायलट ने आज से 5 दिन तक राजस्थान सरकार के खिलाफ फिर से जन संघर्ष यात्रा शुरू कर दी है। उनका मुद्दा यह है कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं और ऐसा करने में सरकार से मदद पाना चाहते हैं। वह आज अजमेर से अपनी इस यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं और 5 दिन तक पैदल यात्रा करते हुए मैं जयपुर पहुंचेंगे। 1 महीने में यह दूसरा विरोध प्रदर्शन है। जो पायलट राजस्थान सरकार के खिलाफ कर रही हैं, लेकिन इस बार पिछली बार से भी ज्यादा माहौल गरमाया हुआ है।
जिनको फॉलो करते है उनको ही पोस्टर में भी नहीं दी जगह
दरअसल सचिन पायलट ने इस बार अपनी यात्रा के शुरू करने से पहले जो पोस्टर जारी किया वह पोस्टर उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। सचिन पायलट अपने फेसबुक अकाउंट पर राहुल गांधी को फॉलो करते हैं। वह सिर्फ तीन ही लोग फॉलो करते हैं जिनमें दो अकाउंट राहुल गांधी के हैं, लेकिन उन्होंने आज जारी किए गए पोस्टर में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक को अपने पोस्टर में जगह नहीं दी। इस बारे में उन्होंने किसी तरह का स्पष्टीकरण भी नहीं दिया।
पोस्टर में इन 6 लोगों को दी है जगह
पोस्टर में राजीव गांधी, इंदिरा गांधी के अलावा सोनिया गांधी के पिक्चर है। साथ में भगत सिंह , भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के फोटोस हैं। इन छह नेताओं के अलावा सचिन पायलट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को जगह नहीं दी है। सचिन पायलट का यह पोस्टर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न भी अंकित नहीं है। दूसरी सबसे अहम बात यह है कि सचिन पायलट की इस जनसंपर्क यात्रा में उनके साथ कोई भी बड़ा नेता नहीं है।
खुद के गुट के नेताओं का भी नहीं मिला साथ
पायलट गुट के 10 से 12 मंत्री और नेताओं में कोई उनके साथ नहीं दिखा और ना ही गहलोत सरकार से बैर रखने वाला कोई नेता या मंत्री उनके साथ आया। एक ही महीने में यह दूसरी यात्रा निकालने वाले पायलट को लेकर अब राजस्थान में राजनीति का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि जल्द ही वे या तो नई पार्टी बना सकते हैं या फिर किसी बड़ी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि इनमें से किसी भी सवाल का सचिन पायलट की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं और जनता का सहयोग मांग रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आज जारी किया गया पोस्टर आने वाले चुनाव में सचिन पायलट की कितनी मदद कर पाता है या यह पोस्टर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़े- सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा का आगाजः रानीखेत एक्सप्रेस में सवार हो जयपुर से अजमेर पहुंचे