jaipur news : राजस्थान के जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी शादी के बाद बेहद खुश था, लेकिन जब उसे वेडिंग नाइट में बीवा का सच पता चला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।
jaipur news : शादी का नाम सुनते ही मन में प्रेम, रिश्तों और विश्वास की तस्वीर बनती है, लेकिन जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल क्षेत्र के भादवा गांव में यह तस्वीर एक खौफनाक हकीकत में बदल गई। यहां एक युवक ने जिस लड़की से जीवनभर का साथ निभाने की उम्मीद की थी, वह शादी की रात ही उसके विश्वास को तार-तार कर फरार होने की फिराक में थी।
जयपुर का दूल्हा…ग्वालियर की दुल्हन और दिल्ली में हुई शादी
मामला तब उजागर हुआ जब भादवा गांव निवासी अजय कुमार ने दिल्ली में ग्वालियर की रहने वाली एक लड़की से शादी की। इस शादी के लिए अजय ने करीब 1.90 लाख रुपये दलालों को दिए थे। विवाह के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची, तो ग्रामीणों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों की भनक लगी। दो गाड़ियों में आए कुछ अनजान लोग गांव में घूमते देखे गए, जो असल में दुल्हन को भगाने की फिराक में थे।
जब पेड़ से बांधकर दुल्हन के साथियों को पीटा तो…
गांव वालों ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ियों की घेराबंदी की और तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि ये युवक शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह से जुड़े हैं और दुल्हन भी उसी गिरोह की सदस्य है। ग्रामीणों के आक्रोश का नतीजा ये हुआ कि एक युवक को पेड़ से बांध दिया गया और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
'शादी के नाम पर ठगी'
सूचना मिलने पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गिरोह सामाजिक शर्मिंदगी का फायदा उठाकर भोले-भाले युवकों को निशाना बनाता है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में फैले 'शादी के नाम पर ठगी' के संगठित रैकेट की पोल खोल दी है। जरूरत है कि ऐसे मामलों में पीड़ित खुलकर सामने आएं ताकि दोषियों को कानून सजा दे सके और अन्य युवाओं को समय रहते चेतावनी मिले।
